आजमगढ़:मंडलायुक्त व डीआईजी ने दीदारगंज थाना का किया औचक निरीक्षण

Azamgarh: Divisional Commissioner and DIG conducted a surprise inspection of Didarganj police station

मार्टीनगंज-आजमगढ़:
रिपोर्ट शिवम सिंह
थाना समाधान दिवस थाना दीदारगंज में औचक मंडलायुक्त व डीआईजी आजमगढ़ एक बजे दिन में आ धमके और थाना का निरीक्षण किए इसके बाद थाना में उपस्थित फरियादियों, ग्राम प्रधानों, लेखपाल, कानूनगो,तथा पत्रकारों का बारी बारी से परिचय जाना। तत्पश्चात उपस्थित ग्राम प्रधानों से उनकी समस्या पूछी इसी क्रम में ग्राम प्रधान बूंदा राहुल यादव से गांव का हाल पूछा तो ग्राम प्रधान ने कहा कि हमारे गांव के सुक्खू मौर्य तथा उनके बेटे जो होमगार्ड है गांव में बन रहे आरसीसी रोड को बनने नही दे रहे है।जब कि जिस मार्ग पर आरसीसी रोड बनना था उस पर लगभग पैतालिस साल पुराना खड़ंजा लगा हुआ है। डीआईजी तथा मंडलायुक्त ने मामले का संज्ञान लेते मातहतों लेखपाल और पुलिस को निर्देश दिया कि जिस मार्ग पर खड़ंजा लगा है उस पर हर हाल में आरसीसी रोड बनवाया जाए अगर जरूरत पड़ती है तो मौके पर पीएसी लगा दी जाएगी। लेखपालों तथा पुलिस को निर्देशित किया किया कि किसी भी फरियादी को बार-बार समाधान दिवस पर थाना पर न दौड़ाया जाए ।मामलों के अति शीघ्र निस्तारण पर फोकस किए। शेखवलिया, अमनांवे, हैदराबाद ,महुवारा कला आदि गांव के राजस्व से सम्बंधित लम्बित पड़े मामलों का शीघ्र निस्तारण हेतु उन गांव के लेखपालों को निर्देशित किया। साथ ही साथ अनिल सिंह एसआई को निर्देशित किया कि पूर्व पड़े पेंडिग के आवेदन पत्रों का निस्तारण जल्द से जल्द कराएं। शनिवार को समाधान दिवस पर पड़े कुल प्रार्थना पत्रों की भी मंडलायुक्त तथा डीआईजी ने जानकारी ली।

Related Articles

Back to top button