आजमगढ़:मुहम्मदपुर ब्लॉक सभागार में नारी शक्ति बंदन गोष्ठी कार्यक्रम का हुआ आयोजन
आजमगढ़।ब्लॉक मुहम्मदपुर के सभागार में एडिओ पंचायत श्रवण कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को नारी शक्ति बंदन गोष्टी कार्यक्रम का आयोजन हुआ। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन मुहम्मदपुर के समस्त समूह सखियों और आंगनबाड़ी कार्यकर्ती का नारी सशक्तिकरण महिला प्रधानता और नेतृत्व से संबंधित गोष्ठी रखी गई।कार्यक्रम में स्वयं सहायता समूह से जुड़ी महिलाओं को केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी गई ।मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व सांसद नीलम सोनकर ने कहा कि प्रदेश व केंद्र की सरकार महिलाओं को सशक्त एवं स्वावलंबी बनाने के लिए समूह के माध्यम से उन्हें रोजगार परक योजनाएं चला रही हैं, जिसका उद्देश्य है कि महिलाएं समूह से जुड़कर रोजगार करें और अपने को मजबूत बने। पूर्व सांसद ने नारी स्वालंबन, स्वरोजगार हेतु स्वप्रयास से संबंधित प्रेरक तथ्यों से अवगत कराया ताकि नारियां सशक्त और मजबूत बन सके।इस अवसर पर एडीओ पंचायत श्रवण कुमार ,खंड प्रेरक अजय सिंह,शकुंतला चौहान, सत्यवंती चौहान,अग्निवेश राय समेत अन्य लोग उपस्थित रहें।