देवंती देवी ने पड़ोसी पर मारपीट करने का लगाया आरोप
जिला संवाददाता, विनय मिश्र।
देवरिया, बरहज थाना क्षेत्र के अंतर्गत धौला पंडित निवासी देवंती देवी ने बरहज थाने में तहरीर देते हुए बताया कि मैं अपने पति के साथ बरहज बाजार करने आई थी। घर पर हमारे पुत्र और पुत्री थे दिन में लगभग 12:30 बजे के आसपास गांव के ही राजू पांडे पुत्र त्रिवेणी पांडे मंजू पांडे पुत्र नियोगी पांडे त्रियुगी पांडे पुत्र अज्ञात तीनों लोगों ने मिलकर मेरे बेटे शुभम यादव पुत्र हरीश यादव राधा यादव पुत्री हरीश यादव को लोगों ने लाठी डंडों और लात घुसो से मारा और जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। थाना प्रभारी बरहज से उचित कार्यवाही करने की मांग की है।