आजमगढ़:पुलिस को गुमराह कर गांव के लोगों को फर्जी मुकदमे में फंसाने वाला आरोपी गिरफ्तार,भेजा गया जेल,कुछ दिन पूर्व जायका दरबार से खाना खाकर घर जाते समय अदरसपुर में हुई थी घटना
रिपोर्ट:राहुल पांडे
आजमगढ़। पुलिस को गुमराह कर खुद के ऊपर जानलेवा हमला किए जाने का आरोप लगाते हुए फर्जी मुकदमा दर्ज कराने वाले की कलई पुलिस विवेचना के दौरान खुल गई। इस मामले में रानी की सराय थाना पुलिस ने फर्जी आरोप लगाने वाले को बुधवार को दिन में शंकरपुर चेकपोस्ट तिराहे से गिरफ्तार कर लिया।बीते 11अप्रैल को रानी की सराय क्षेत्र के आंवक ग्राम निवासी अबू बकर पुत्र नियाज अहमद ने विपक्षियों को फंसाने की साजिश रची और अपने बाएं जांघ में पेचकस से जख्म बनाकर गांव के ही विपक्षी नफीसुल हसन व मोनीसुल हसन पुत्रगण इस्तेखार,अंसार नाऊ पुत्र भीखू व एहरार पुत्र अंसार के खिलाफ रंजिशन गोली मारने का आरोप लगाते हुए नामजद रिपोर्ट दर्ज कराया। विवेचना के दौरान जानकारी मिली कि भूमि विवाद के चलते दोनों पक्षों में मारपीट का मुकदमा न्यायालय में विचाराधीन है। इस वजह से अबू बकर का पासपोर्ट नहीं बन पा रहा है। इसी रंजिश के चलते उसने साजिश रची और अपने विपक्षियों के खिलाफ हत्या प्रयास का मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने सारे तथ्यों को जुटाकर वादी मुकदमा रहे अबू बकर को बुधवार को दिन में गिरफ्तार कर लिया।