जबलपुर स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही उजागर, फर्जी डिग्री और अवैध जांच केंद्रों पर कार्रवाई
अवैध रूप से संचालित डायग्नोस्टिक सेंटर और क्लीनिक सील, बिना डॉक्टर के हो रही थी जांच
जबलपुर जिले में मुख्य स्वास्थ्य और चिकित्सा अधिकारी की अनदेखी के चलते मरीजों की जान के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। जिसका खुलासा जिला प्रशासन की टीम द्वारा किया गया । डी एन जैन कॉलेज गोल बाजार के सामने स्थित सुप्रा डायग्नोस्टिक और कॉस्मेटिक हब क्लीनिक अवैध रूप से कई सालों से संचालित हो रहे है। जांच टीम को निरीक्षण के दौरान सीटी स्कैन और एम आई आर गभीर रूप से बीमार मरीजों की जांच एम बी बी एस के डॉक्टर द्वारा नहीं किया जा रहा है। साथ ही टेक्निकल स्टाफ भी प्रशिक्षित नहीं है। जिसके बाद भी सरेआम मरीज का सीटी स्कैन और एम आई आर की जा रही है। नोडल अधिकारी डॉक्टर आदर्श बिश्नोई और सीएसपी कोतवाली रितेश कुमार शिव के मुताबिक सुप्रा डायग्नोस्टिक का पंजीयन है लेकिन 3 घंटे के निरीक्षण के दौरान कोई भी एमबीबीएस डॉक्टर इस दौरान नहीं मिला वहीं गंभीर रूप से बीमार लोगों का सीटी स्कैन और एम आई आर गैर टेक्निकल स्टाफ द्वारा किया जा रहा था। साथ ही कॉस्मेटिक हब का पंजीयन नहीं होने से दोनों संस्थाओं को सील कर दिया गया है । वही संचालक मोहम्मद शहबाज़ के खिलाफ में आगे की वैधानिक कार्रवाई की जाएगी । वही डॉक्टर की डिग्री जो लिखी गई है वह नेशनल मेडिकल कमीशन के द्वारा नहीं दी जाती है । जिसके बाद भी गैर कानूनी तरीके से लोगों का इलाज किया जा रहा था।।
जबलपुर से वाजिद खान की रिपोर्ट