बेलोरो की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार महिला की मौत।
रिपोlर्ट :अशोकश्रीवास्तव ब्यूरोप्रमुख।
घोसी। घोसी कोतवाली के सोनाडीह निवासी महिला का दोहरीघाट क्षेत्र के अतरसावा गाव के पास बेलोरो की टक्कर से मौत हो गयी। वही मोटर साइकिल चला रहे पुत्र घायल हो गया।
सोनाडीह गाव निवासी उषादेवी49 वृहस्पतिवा वृहस्पतिवार को अपने पुत्र महेश शर्मा के साथ मोटर साइकिल से अपने रिस्तेदारी जा रही थी। जब दोनों अमिला मादीसिपाह मार्ग पर अतरसावा बाजार के पास पहुँचे तो विपरीत दिशा से आ रही बेलोरो ने मोटर साइकिल को टक्कर मार दिया। फलस्वरूप उषा देवी 49 नीचे गिर गई और बेलोरो ने कुचल दिया। लोगों ने उनको सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बडराव लेकर गए। जहाँ डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया। मृतिका के दो पुत्र और तीन पुत्रियाँ है।पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया।