Azamgarh news:घर में घुसकर गाली देने व मारपीट करने पर एक के खिलाफ मुकदमा दर्ज,जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम खालिसपुर का मामला
रिपोर्ट:राकेश श्रीवास्तव
सगड़ी/आजमगढ़:जीयनपुर कोतवाली अंतर्गत ग्राम खालिसपुर के रहने वाले नौशाद पुत्र कयूम ने जीयनपुर कोतवाली पर प्रार्थना पत्र देकर के बताया है कि उन्हीं के गांव के इमरान पुत्र पप्पू खान ने मेरे घर में घुसकर जब मैं घर पर ही था तो मुझे भ द्दी भद्दी मां बहन की गालियां देने लगा तथा मना करने पर मारपीट करने लगा और जान से मारने की धमकी देने लगा अपनी लिखित शिकायत में उन्होंने कहा कि इस से मुझे जान माल का खतरा है l पुलिस ने आरोपी इमरान पुत्र पप्पू खान पर धारा 323, 504, 452 व 427 के तहत मुकदमा दर्ज किया है