उत्तर प्रदेश सेवा निवृत्त माध्यमिक शिक्षक कल्याण एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष के पुत्र अजय मिश्रा एवं सेवा निवृत्त शिक्षक कौशलेश सिंह के निधन पर शिक्षकों ने शोकसभा कर दी श्रद्धांजलि
रिपोर्ट : अजित सिंह “बिट्टू जी ” व्यूरो चीफ हिन्द एकता टाइम्स
सुखपुरा(बलिया)।उत्तर प्रदेश सेवानिवृत्त माध्यमिक शिक्षक कल्याण एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष के पुत्र अजय मिश्रा के आकस्मिक निधन पर उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ व सेवानिवृत्त माध्यमिक शिक्षक कल्याण एसोसिएशन की बलिया इकाई मर्माहत है। सोमवार के अपराह्न में उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व उत्तर प्रदेश सेवा निवृत्त माध्यमिक शिक्षक कल्याण एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष के पुत्र अजय मिश्र के व सुखपुरा कस्बा निवासी सेवा निवृत शिक्षक कौशलेश सिंह (86) के आकस्मिक निधन पर वैदिक बाल विद्यालय, मालगोदाम रोड कार्यालय पर मंगलवार को एक शोकसभा का आयोजन किया गया जिसमें शिक्षकों ने गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए इसे अपूर्णीय क्षति बतलाया तथा शोकसंतप्त परिवार को सहनशक्ति तथा गतात्मा को परम शान्ति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गई।प्रादेशिक उपाध्यक्ष श्री विजय कुमार सिंह ने इसे शिक्षक संगठनों के लिए अपूरणनीय क्षति बतलाया।बैठक में देवकुमार सिंह, सुरेन्द्र नाथ शुक्ल, अमरनाथ सिंह, आदित्य पांडे, भरत प्रसाद, राजेन्द्र उपाध्याय पूर्व प्रधानाचार्य, ब्रजेश तिवारी पूर्व प्रधानाचार्य व प्रदेश प्रतिनिधि, मदन सिंह पूर्व जिलाध्यक्ष सहित दर्जनों शिक्षक उपस्थित थे।