भदोही:डिस्ट्रिक्ट कांटेक्ट सेंटर के टोल फ्री नंबर 1950 का डीएम ने किया निरीक्षण
जिला निर्वाचन अधिकारी ने निर्वाचन कार्यालय का औचक निरीक्षण ली जानकारियां और दिए गए निर्देश
रिपोर्ट: अशरफ संजरी
भदोही। आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन को शांति, निष्पक्ष व पारदर्शिता पूर्वक सुचारु ढंग से संपन्न कराने के क्रम में जिला निर्वाचन अधिकारी गौरांग राठी ने कार्यालय जिला निर्वाचन अधिकारी में स्थापित डिस्ट्रिक्ट कांटेक्ट सेंटर का शुक्रवार को औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उनके द्वारा आवश्यक जानकारियां ली गई और निर्देश दिए गए।
इस दौरान डीएम ने उप जिला निर्वाचन अधिकारी कुंवर वीरेंद्र मौर्य के साथ जिला निर्वाचन कार्यालय में प्राप्त शिकायतों की संख्या व उसको किए गए निस्तारण सहित तमाम पत्रावलियों का अवलोकन किया। ईपिक कार्ड की उपलब्धता व वितरण की जानकारी ली गई। जिला निर्वाचन अधिकारी ने डिस्ट्रिक्ट कांटेक्ट सेंटर के टोल फ्री नंबर -1950 पर प्रकाश डालते हुए बताया कि कोई भी व्यक्ति निर्वाचन से संबंधित शिकायत, समस्या, जिज्ञासा, सुझाव व सलाह हेतु इस नंबर पर संपर्क कर सकता है। जिसका यथासंभव निदान किया जाएगा। उन्होंने कार्यालय के सभी पटल सहायको से जानकारी लेते हुए आवश्यक मार्गदर्शन व दिशा निर्देश दिया। प्रधान उप निर्वाचन अधिकारी संजय श्रीवास्तव, विकास सिंह, वाहिद, हिजंलाल व अन्य सभी स्टॉफ से उनके कार्यों के बारे में जानकारी लेते हुए निर्वाचन कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया। डीएम ने कलेक्ट्रेट परिसर में लगे ईवीएम प्रदर्शन केंद्र (जागरूकता एवं प्रशिक्षण) का भी जिला निर्वाचन अधिकारी ने निरीक्षण किया। इस दौरान जागरूकता एवं प्रशिक्षण में रखे गए कंट्रोल यूनिट, बैलेट यूनिट एवं ईवीएम से वोटिंग के प्रति लोगों द्वारा की गई ट्रायल के पंजिका का भी अवलोकन किया। साथ ही उपस्थित सहायक से ईवीएम जागरूकता के प्रति अधिक से अधिक लोगों को वोटिंग करने के ट्रायल के लिए लोगों को प्रेरित व प्रोत्साहित करने का निर्देश दिया गया।