ग्रेटर नोएडा : जेल में बंदी ने लगाई फांसी, डीएम ने दिए जांच के आदेश

Greater Noida: Prisoner commits suicide by hanging himself in jail, DM orders investigation

ग्रेटर नोएडा, 19 जुलाई: गौतमबुद्ध नगर के ग्रेटर नोएडा में बने लुक्सर जिला जेल में हत्या के आरोप में बंद एक कैदी ने जेल परिसर के अंदर पानी की टंकी के पाइप पर गमछा से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना के बाद मौके पर पहुंची थाना ईकोटेक-3 पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच शुरू कर दी है। इस घटना के बाद डीएम ने भी कमेटी का गठन किया है और जांच के आदेश दिए हैं। पुलिस के मुताबिक 18 जुलाई को जिला कारागार गौतमबुद्धनगर से सूचना प्राप्त हुई कि एक बंदी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। बंदी बनारसी (42) निवासी जिला बलरामपुर का रहने वाला था। वह थाना जेवर से हत्या के मामले में 13 सितंबर 2023 से जिला कारागार गौतमबुद्धनगर में बंद था।पुलिस ने बताया कि उसने पानी की टंकी के पाइप पर अपने गमछे से फंदा लगाकर आत्महत्या की है। पुलिस अधिकारी व फील्ड यूनिट ने घटनास्थल का निरीक्षण किया तथा मजिस्ट्रेट द्वारा शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।जिला जेल से मिली जानकारी के मुताबिक मृतक बैरक नंबर 9 में बंद था। पुलिस के मुताबिक इस पूरे मामले की सूचना बंदी के घर वालों को दी गई है। इस पूरे मामले में डीएम गौतमबुद्ध नगर के द्वारा एक टीम का गठन कर जांच के आदेश दिए गए हैं। इस मामले में पुलिस टीम भी अपनी जांच कर रही है।

Related Articles

Back to top button