Jaunpur news:आईआईटी जेईई में अमित पटेल ने जिले का नाम किया रौशन
रिपोर्ट -शमीम
मड़ियाहूं ,जौनपुर।स्थानीय तहसील अंतर्गत सीर ग्राम निवासी राम लखन पटेल पूर्व प्रधान के पौत्र अमित पटेल 2023 आईआईटी जेईई एडवांस में 3548 रैंक पाकर जौनपुर जिले का नाम रोशन किया है l
बताया जाता है कि अमित पटेल पुत्र जय शंकर पटेल, पौत्र राम लखन पटेल पूर्व प्रधान ग्राम सीर पोस्ट सेउर तहसील मड़ियाहूं जनपद जौनपुर निवासी,
ने IITजेईई एडवांस में 3548रैंक पाकरजिले का नाम रोशन किए हैंlवही अमित पटेल की बहन पूजा पटेल 2022 मे 4072 रैंक आईआईटी पास किया तथा आईआईटी इंदौर से बीटेक कर रही हैं lअमित पटेल के दादा श्री राम लखन पटेल पूर्व प्रधान सीरिया ने बताया कि बच्चे बहुत होनहार हैं इनके उज्जवल भविष्य की मंगल कामना करते हैंlबच्चों के इस कामयाबी पर पूरे गांव में खुशी का माहौल हैl