मध्य रेल्वे के बुरहानपुर स्टेशन पर भीषण गर्मी में रेल यात्रियों को मिल रहा नि शुल्क शितल जल

राहुल खंडेराव जिला ब्यूरो बुरहानपुर (मध्यप्रदेश)

गर्मियों के मौसम में स्टेशनों पर आने वाले यात्रियों के लिए रेलवे द्वारा स्वच्छ पेयजल की उपलब्धता के लिए व्यापक प्रबंध किए गए है। स्टेशनों पर यह सुनिश्चित किया गया है कि हर समय पर्याप्त मात्रा में पेयजल उपलब्ध रहे। पेयजल की उपलब्धता के लिए स्टेशनों पर पानी के लिए नि शुल्क ठंडे पानी की भी व्यवस्था की गई है, जिससे यात्रियो को पानी की आपूर्ति में किसी भी प्रकार की कमी नही हो सके।

 

आज मध्य रेल्वे के बुरहानपुर स्टेशन पर सामाजिक संस्था जायंट्स ग्रुप एवं जनजातीय संस्था द्वारा नि शुल्क जल वितरित किया जा रहा है ।

सामाजिक संस्था जायंट्स ग्रुप एवं जनजाग्रति संस्था ने भीषण गर्मी में रेलवे स्टेशन परिसर में आवागमन वाली गाडियों के यात्रियों को ठंडा जल वितरण किया गया । बुरहानपुर के संयुक्त तत्वाधान में रेलवे स्टेशन बुरहानपुर परिसर में अप और डाउन की गाडियों में जाने वाले यात्रियों एवं प्रवास करने वाले यात्रियों के लिए प्रातः 11 से 2 बजे तक दोनों प्लेटफोर्म पर आर.ओ. ठन्डे पेय जल का वितरण यात्रियों के लिए किया गया l
इस अवसर पर जल वितरण के साथ साथ संस्था के पधाधिकारियो द्वारा यह भी जन जन को संदेश दिया गया की जल की जितनी आवश्यकता हो उतना ही जल उपयोग करे ।
पानी वितरण कार्यक्रम रेल प्रबंधक एवं संस्था के सभी सदस्यों और पदाधिकारियों के सहयोग से उक्त कार्यक्रम सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ ।

Related Articles

Back to top button