यूपी में हुआ बड़ा एनकाउंटर,एक लाख का कुख्यात अपराधी ढेर, एक-47 और पिस्टल बरामद
Big encounter in UP, notorious criminal pile up of one lakh, AK-47 and pistol recovered
उत्तर प्रदेश के जौनपुर में बदलापुर के शाहपुर गोशाला के पास मंगलवार की भोर में हुई मुठभेड़ में एक बदमाश ढेर हो गया। उसके साथी अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल हो गए।मृत बदमाश की शिनाख्त मऊ जिले के सरायलखंसी के नरई इमिलिया निवासी कुख्यात 35 वर्षीय सुमित कुमार सिंह उर्फ मोनू चवन्नी के रूप में हुई। उस पर एक लाख रुपए का पुरस्कार घोषित था।मिले सुराग पर एसटीएफ, बदलापुर थाना व स्वाट की संयुक्त टीम वाराणसी लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग पर बदलापुर के सरोखनपुर में मुस्तैदी से संदिग्ध वाहनों व व्यक्तियों की चेकिंग में जुट गई। इसी दौरान आई तेज रफ्तार बोलेरो को रुकने का संकेत दिया। उस पर सवार बदमाश पुलिस टीम पर गोलियां चलाते हुए शाहगंज मार्ग पर भागने लगे। पुलिस टीम ने पीछा कर लिया।करीब चार किलोमीटर दूर शाहपुर में पीली नदी पुल से बदमाशों ने बोलेरो दुगौली खुर्द की तरफ मोड़ दिया। शाहपुर में ही गोशाला के पास बोलेरो मिट्टी में फंस गई। घिर जाने पर बदमाश बोलेरो से उतरकर पुलिस टीम पर फायरिंग करते हुए भागने लगे। जवाबी फायरिंग में एक बदमाश सिर में गोली लगने से धराशायी हो गया। उसके साथी भागने में सफल हो गए। मौके पर पुलिस को एके-47 राइफल, नाइन एमएम की पिस्टल, खोखे व कारतूस मिले हैं।पुलिस घायल बदमाश को जिला अस्पताल ले गई, डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस शिनाख्त के बाद कुख्यात सुमित कुमार सिंह उर्फ मोनू चवन्नी का आपराधिक इतिहास जुटा रही है।A thug was killed in an encounter near Shahpur cowshed in Badlapur in Jaunpur district of UP on Tuesday morning. The deceased was identified as Sumit Kumar Singh alias Monu Chavanni, 35, a resident of Narai Emilia in Sarailkhansi of Mau district. A reward of Rs 1 lakh was announced for it.
A joint team of STF, Badlapur police station and SWAT on the Varanasi-Lucknow National Highway went on alert at Sarokhanpur in Badlapur to check suspicious vehicles and persons. During the same time, a high speed bolero signaled to stop. The assailants opened fire on the police team and fled on Shahganj Road. The police team chased.About four kilometers away from Shahpur, the badmasses turned the Bolero towards Dugauli Khurd from the Yellow River Bridge. The bolero got stuck in the mud near the cowshed in Shahpur. When surrounded, the thugs got out of the bolero and started firing at the police team. In retaliatory fire, one of the thugs was shot in the head. His companions managed to escape. Police recovered an AK-47 rifle, a nine mm pistol, magazines and cartridges from the spot. Police rushed the injured to the district hospital where doctors pronounced him dead. Police are gathering criminal history of notorious Sumit Kumar Singh alias Monu Chawnni after identification.