Azamgarh news:महाशिवरात्रि पर्व धूमधाम से मना,व्हाट्सएप फेसबुक आदि भी शुभकामना संदेश से गुलजार
रिपोर्ट: चंदन शर्मा
रानी की सराय/आजमगढ़:शिवरात्रि के महापर्व पर क्षेत्र के सभी शिवालयों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड पड़ी। लोगों ने भगवान भोलेनाथ के मंदिरों में जलाभिषेक कर अपने-अपने परिवार की सुख समृद्धि की कामना की वहीं समाजसेवियों द्वारा मंदिर की सजावट की गई है। कहीं-कहीं शिवालियों में भंडारे का भी आयोजन किया गया है।शिवरात्रि के महापर्व पर क्षेत्र के सभी शिवालयों पर सजावट की गई है। सुबह से ही भगवान भोलेनाथ का प्रसाद भांग आदि की भी व्यवस्था की गई है वही क्षेत्र के अवंतिकापुरी धाम समेत, निजामाबाद मोड ,स्टेशन मोड समेत आसपास की सभी गांव में शिवालयों को पूरी तरीके से सजाया गया । वहीं कहीं शिवालयों में समाजसेवियों द्वारा भंडारे आदि का भी व्यवस्था की गई है । श्रद्धालुओं की सुबह से ही शिवालयों में तांता लगा रहा।महाशिवरात्रि महापर्व की शुभकामनाएं सोशल मीडिया पर छाई रही।इस खास मौके पर लोगों ने अपने परिवार और फ्रेंड्स को सुखी जीवन की कामना करते हुए महाशिवरात्रि की शुभकामना भी भेजते रहे ।सुबह से ही व्हाट्सएप और फेसबुक आदि सोशल मीडिया पर लोगो का अपने करीबी लोगों के महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं संदेश मिलना शुरू हो गया।