देवरिया के जिला विद्यालय निरीक्षक के खिलाफ सदर विधायक ने मुख्यमंत्री से की शिकायत
जिला संवाददाता ,विनय मिश्र।
देवरिया सदर विधायक सलभ मणि त्रिपाठी ने जिला विद्यालय निरीक्षक के खिलाफ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री वह अवगत कराते हुए कहा कि देवरिया के विद्यालय निरीक्षक की कार्यशैली अच्छा एवं संतोष जनक नहीं है जिला विद्यालय निरीक्षक अपने कार्यालय में संविदा कर्मचारियों के माध्यम से जिले के सभी अध्यापक एवं कर्मचारियों का शोषण कर रहे हैं अव्यवस्था भ्रष्टाचार और कमीशन खोरी जैसी व्यवस्था का पर्याय बन चुके हैं। शिक्षक को कर्मचारियों के एरियर और दागी विद्यालयों को परीक्षा केंद्र बनाने में जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा जमकर रिश्वतखोरी की गई। जिसकी जांच कर कर इनके विरुद्ध भ्रष्टाचार की जांच कर कानूनी कार्रवाई की जाए ।और इनका गैर जनपद में स्थानांतरण किया जाए। एवं इनकी संपत्ति की विजिलेंस द्वारा जांच कराई जाए।