आजमगढ़ में राष्ट्र विरोधी गतिविधियों के आरोप में एक गिरफ्तार
रिपोर्ट:आफताब आलम
आजमगढ़ के मुबारकपुर थाने की पुलिस ने देशद्रोह व राष्ट्रद्रोहात्मक बातों को प्रचार प्रसार करने वाले के सम्पर्क में रहने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। 12.02.2023 को प्रभारी निरीक्षक एटीएस यूनिट जनपद आजमगढ़ द्वारा थाना क्षेत्र मुबारकपुर मे अबु ओसामा पुत्र मु0 असलम निवासी अमिलो थाना मुबारकपुर जनपद आजमगढ़ द्वारा देश विरोधी राष्ट्रद्रोहात्मक बातों को समाज मे फैलाये जाने वाले लोगो के सम्पर्क में रहने एवं एटीएस जनपद लखनऊ में पंजीकृत मु0अ0सं0 – 02/2022 धारा 121ए,122,123 भा0द0वि0 व 13/18 विधि विरूद्ध क्रिया कलाप निवारण अधिनियम व 3/25 आयुध अधिनियम से सम्बन्धित अभियुक्त सबाउद्दीन उर्फ सबाहुद्दीन आजमी उर्फ सबाहु उर्फ दिलबर खान उर्फ बैरम खान उर्फ आजर पुत्र स्व0 जफर आजम सा0 मेहमूदपुरा वार्ड नं0- 9, अमिलो थाना मुबारकपुर जनपद आजमगढ़ के सम्पर्क मे रहने एवं शोशल मिडीया पर पाकिस्तान के विभिन्न मोबाइल नम्बरों एवं सोशल मिडिया ग्रुपो से जुड़े होने से सम्बन्धित पाया गया है। उक्त के क्रम में दिनांक 13.02.2023 को प्रभारी निरीक्षक मुबारकपुर राजकुमार सिंह मय हमराही पुलिस बल के अभियुक्त अबु ओसामा पुत्र मु0 असलम निवासी अमिलो थाना मुबारकपुर जनपद आजमगढ़ को अभियुक्त अबु ओसामा के घर से समय करिब 10.30 बजे गिरफ्तार जेल भेज दिया।