भिवंडी मनपा शिक्षण विभाग विद्यार्थियों के प्रति लापरवाह आधा दर्जन स्कूलों मे लगा ताला
Bhiwandi Municipal Corporation education department is careless towards students, half a dozen schools are locked
हिंद एकता टाइम्स भिवंडी
रवि तिवारी
भिवंडी -भिवंडी निजामपुर शहर महानगर पालिका शिक्षण विभाग विद्यार्थियों के शिक्षा के प्रति भारी लापरवाही बरत रही है। अब- तक तीन स्कूली इमारत को भिवंडी मनपा व्दारा जर्जर घोषित करने के बाद ताला लगाकर बंद कर दिया है। वर्षों बीत जाने के बावजूद मनपा व
दारा कोई उचित कदम नहीं उठाया गया है। जिसके कारण हजारों बच्चों के भविष्य को लेकर अभिभावकों व्दारा चिता जताते हुए मनपा प्रशासन से स्कूल उपलब्ध कराने की मांग की है।
भिवंडी मनपा शिक्षण विभाग व्दार विभिन्न भाषाओं जैसे हिदी,तेलगू,मराठी,उर्दू, गुजराती भाषाओं में कुल ४६ इमारतों में ९७ स्कूल चला रही है। इन इमारतों में से भिवंडी मनपा ने तीन इमारतों को अति जर्जर की नोटिसदेकर बंद कर दिया है। इनमें ६ स्कूल संचालित की जाती हैं । पहला निजामपुर स्थित चांद तारा मस्जिद के पीछे पीली स्कूल में संचालित २३ नंबर २७ नंबर और ९० नंबर है। इसमें पांच प्राइमरी,और दो प्राथमिक स्कूल शामिल है। इसी तरह धामणकर नाका स्थित ६३,और ९७, नंबर, के अलावां अजमेंर नगर स्थित स्कूल क्रमांक ६७ को भी मनपा ने बंद कर के ताला लगा दिया है। इस स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों को पास में सनसन बिल्डिंग में स्थानांतरण कर दिया है। क्यों कि उस विल्डिंग में कुछ जगह मनपा की है। परंतु मनपा इन इमारतों को मरम्मत केे व जाम लावारिश छोड़ दिया है। जिससे बच्चों के शिक्षा की गुणवत्ता में भारी कमी आई है।