Azamgarh :मकान गिरने से एक बैल सहित सात बकरियां मरी गृहस्थी का सामान नष्ट
मकान गिरने से एक बैल सहित सात बकरियां मरी गृहस्थी का सामान नष्ट
रिपोर्टर शिवम सिंह
मार्टीनगंज-आजमगढ़
मार्टिनगंज तहसील क्षेत्रांतर्गत फुलेश गांव अनुसूचित बस्ती में रविवार सोमवार की रात लगभग साढ़े तीन बजे राम किशुन पुत्र स्व0बंशू राम का कच्चा रिहायशी जर्जर मकान अचानक गिर गया गनीमत यही रही कि मकान के सदस्य दूर स्थित दूसरे मकान में सोये हुए थे। घर गिरने की आवाज सुनकर मकान मालिक और अगल बगल के लोग मौके पर पहुंचकर मकान के मलवे में दबे हुए दोनों बैलो को तथा ग्यारह दबी हुई बकरियों को बड़ी ही मशक्कत के बाद बाहर निकाला जिसमें से सात बकरियां तथा एक बैल मर चुके थे। एक बैल तथा चार बकरियां मकान के मलवें में दबकर गम्भीर रुप से घायल हो गई थी। इसके साथ-साथ घर में रखे गए सभी गृहोपयोगी सामान और गेहूं चावल नष्ट हो गया। हल्का लेखपाल राहुल कुमार ने फुलेश गांव पहुंच कर छति का आकलन किया और रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को सौपी।