लार सहित ग्रामीण इलाको में बिजली आपूर्ति व्यवस्था डगमगाया ।

 

जिला संवाददाता, विनय मिश्र।

 

देवरिया।

लार विधुत उपकेंद्र से लार नगर कस्बा सहित ग्रामीण इलाकों में बिजली की सप्लाई होती है। पिछले एक सप्ताह से।बिजली व्यवस्था डगमगा गई है बिजली आती भी है तो एक दो फेस गायब रहती है। लोगो को जनप्रतिनिधियों व विभागीय अधिकारियों के आश्वासन के बावजूद भी लो वोल्टेज की आपूर्ति और ट्रिपिंग में कोई सुधार नही हो पाने से इस विभाग से लोगो का विश्वास उठने लगा है। इधर भीषण गर्मी में लोग परेशान रहे थे। लेकिन अब बरसात के मौसम में भी बिजली व्यवस्था फिर डगमगा गई है । दस से बारह घंटे बिजली मुहैया कराने का वादा कर बिजली विभाग महज चार से पांच घंटे भी नियमित रूप से लार विधुत उपकेंद्र फीडर के लोगो को बिजली आपूर्ति नही दे पा रही है। गुरुवार को लार कस्बा सहित ग्रामीण क्षेत्रों में सुबह से ही बिजली को लेकर लोग काफी परेशान दिखे। ग्रामीणों ने बताया कि बिजली आती भी है तो पलक झपकते कट जाती है। पिछले एक सप्ताह से लार विधुत उपकेंद्र लार फिडर से जुड़े इलाको में बिजली की बिल्कुल खराब बनी हुई है। अभय मिश्रा , महफूज लारी , अधिवक्ता प्रियेश नाथ त्रिपाठी , देवानंद आदि लोगो ने लार नगर व क्षेत्र की लचर विधुत आपूर्ति व्यवस्था को लेकर जनप्रतिनिधियों व विभागीय अधिकारियों को कई बार अवगत कराया गया है , लेकिन नतीजा जस का तस बना रह रहा है। अब लोगों का धर्य जबाब दे गया है। इस संबंध में एसडीओ मनीष यादव से उनका पक्ष जानने का प्रयास किया गया , लेकिन उनका फोन रिसीव नही हुआ।

Related Articles

Back to top button