देवरिया शहर राम गुलाम टोला सहित उल्टा बह रहा नाले का पानी ।

 

 

जिला संवाददाता, विनय मिश्र।

 

देवरिया शहर की अधिकतर नालियां, नालें जाम, कुछ तो ऐसी बनी हैं राम गुलाम टोला में कि बहती ही उल्टी हैं।

निर्माण के समय जे ई साहिबा को दिखाया गया था लेकिन उनका निर्देश बस निर्देश तक ही रह गया।

क्या करें वो भी सब कमीशन का खेल है लोगों के घरों में पानी भर गया है। हां सस्ती लोकप्रियता लेने के लिए जगह जगह फोटो सेशन का खेल शुरू हो गया है। अधिकतर जगहों पर तो इसी मौसम में नाले सफाई हो रहे हैं समझ में नहीं आता कि अक्सर बरसात में ही नाले क्यों साफ किए जाते हैं ताकि फिर वह मलबा उसी में गिरे। आधा अधूरा निर्माण कार्य होने से राम गुलाम टोला में लोगों का घरों से निकलना मुश्किल हो गया है।

शहर में पानी या पानी में शहर ऊपर से जल देवता का कहर।

नगर पालिका में कमीशन का जहर निर्माण कार्य अति घटिया।

न ही मानक और न ही समय सीमा का ख्याल।

विकास लोगों के घरों तक मे घुस गया है। अब तो बातें

एडवोकेट ऋषि पाण्डेय संस्थापक अध्यक्ष आजाद हिन्द सेना वाहिनी ने कही

Related Articles

Back to top button