10:29 की आखिरी दस्तक’ में अपने रोल पर राजवीर सिंह ने कहा- मैं अपने किरदार की तरह लॉजिक नहीं लगाता

On his role in '10:29 Ki Aakhiri Dastaak', Rajveer Singh said, “I don't use logic like my character

मुंबई, 5 जून: अपकमिंग सुपरनैचुरल थ्रिलर ’10:29 की आखिरी दस्तक’ काफी चर्चाओं में है। शो में एक्टर राजवीर सिंह पुलिस इंस्पेक्टर की भूमिका निभा रहे हैं। अपने रोल के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि वह अपने किरदार की तरह लॉजिक नहीं लगाते हैं।

 

राजवीर ‘कुर्बान हुआ’ और ‘रज्जो’ जैसे शो का हिस्सा रहे हैं।

 

 

 

 

 

उन्होंने कहा, “मेरा किरदार अभिमन्यु प्रैक्टिकल पुलिस इंस्पेक्टर है, जो किसी भी तरह की सुपरनैचुरल चीजों में विश्वास नहीं करता। उसे जल्दी गुस्सा आता है और कई चीजों को लेकर उसका नजरिया बेहद अलग है। वह किसी पर भरोसा नहीं करता और सबको शक की नजरों से देखता है।”

 

 

 

 

 

उन्होंने आगे कहा, “वहीं दूसरी ओर, मैं अपने किरदार की तरह लॉजिक नहीं लगाता। मेरे परिवार के साथ मेरा हमेशा इमोशनल रिश्ता रहा है, इसलिए मैं पूरी तरह से प्रैक्टिकल नहीं हूं। लेकिन बाहरी दुनिया के लिए, मैं अपने किरदार की तरह ही काफी इंट्रोवर्ट हूं, यानी बोलने से ज्यादा दूसरों को सुनता हूं और ऑब्जर्व करता हूं।”

 

 

 

 

 

राजवीर ने आगे कहा, “अभिमन्यु एक ऐसा किरदार है जो किसी भी तरह के अंधविश्वास को नहीं मानता। असल जिंदगी में मेरा मानना है कि एनर्जी होती है, लेकिन मुझे यकीन नहीं है कि वे वैसी ही हैं जैसी हम फिल्मों में देखते हैं। इसलिए, मेरे किरदार के कुछ हिस्से असल जिंदगी में मेरे साथ मेल खाते हैं।”

 

शो में शंभवी सिंह, आयुषी भावे और कृप सूरी भी लीड रोल में हैं।

 

 

 

 

’10:29 की आखिरी दस्तक’ का प्रीमियर 10 जून को स्टार भारत पर होने वाला है।

Related Articles

Back to top button