महाराष्ट्र: वोटिंग के बीच वोटर्स में दिखा गजब का उत्साह, 91 साल की मतदाता बोलीं- मतदान जरूरी

MUMBAI: People are seen taking part in the grand festival of democracy with great enthusiasm and enthusiasm amid the ongoing polling in 288 assembly seats of Maharashtra. Long queues can also be seen at the polling stations. People who came to vote shared their experiences during a conversation with Hind Ekta Times. I have come here to worship God. I voted after praying. In Namaz, I prayed to myself that there should not be any kind of problem in the voting process. May everything be completed well, because usually many kinds of problems are seen in the voting process, so I pray that there is no hindrance in the voting process. Mere andar man mein chah thi ki main sabbesh pahle vot dene aam.”, he said, “My husband is sick. I myself am 82 years old. But, I am here mother, to mujhe laga ki main ihay kyon i hoon, because no one came here. I would like to say to everyone that they should not hesitate in any way to participate in the great festival of democracy. Be sure to take part in the voting.” Also, a person who came to vote in Beed told IANS, “I have voted for that person today, who supports you every bad time. He is a development man.

मुंबई :महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों पर जारी मतदान के बीच लोग बड़ी संख्या में उत्साह और जोश के साथ लोकतंत्र के महापर्व में हिस्सा लेते हुए नजर आ रहे हैं। मतदान केंद्रों पर लगी लंबी कतारें देखी जा सकती हैं।वोट करने पहुंचे लोगों ने हिन्द एकता टाइम्स  से बातचीत के दौरान अपने अनुभव साझा किए।मतदान करने पहुंची डोरिस रॉड्रिगेस ने हिन्द एकता से कहा, “मैं मतदान को लेकर उत्साहित हूं। मैं ईश्वर की इबादत कर यहां आई हूं। प्रार्थना करने के बाद मैंने वोट डाला। नमाज में मैंने अपने खुदा से प्रार्थना की थी कि वोटिंग प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की दिक्कत न आए। सबकुछ अच्छे से संपन्न हो जाए, क्योंकि आमतौर पर वोटिंग प्रक्रिया में कई तरह की दिक्कतें देखने को मिलती हैं, इसलिए मैंने यही प्रार्थना की कि वोटिंग प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की बाधा न पहुंचे। मेरे अंदर मन में चाह थी कि मैं सबसे पहले वोट देने आऊं।”,उन्होंने कहा, “मेरे पति बीमार हैं। मैं खुद 82 साल की हूं। लेकिन, मैं यहां आई, तो मुझे लगा कि मैं यहां क्यों आई हूं, क्योंकि यहां कोई नहीं आया था। मैं सभी से यही कहना चाहूंगी कि वो लोकतंत्र के महापर्व में हिस्सा लेने से किसी भी प्रकार का संकोच न करें। मतदान में जरूर हिस्सा लें।”,वहीं, बीड में मतदान करने पहुंचे एक शख्स ने आईएएनएस से बातचीत में कहा, “मैंनेआज उस व्यक्ति को मतदान किया है, जो हर अच्छे बुरे वक्त में आपका साथ देता है। वो विकास पुरुष है। ऐसे व्यक्ति को मतदान देना मेरी ख्वाहिश थी और आज मेरी वह ख्वाहिश पूरी हो चुकी है। इसके साथ ही मैं अन्य लोगों से भी यही अपील करना चाहूंगा कि वो लोकतंत्र के महापर्व में जरूर हिस्सा लें।”,मतदान करने पहुंचे एक शख्स ने कहा, “हमने एक ऐसे व्यक्ति को मतदान किया है, जो विकास को तवज्जो देता है। जो जनता के बारे में सोचता है। कुल मिलाकर आप कह सकते हैं कि हमने विकास के नाम पर मतदान किया है। लोगों को लोकतंत्र में विकास के नाम पर ही मतदान करना चाहिए।”,एक अन्य मतदाता ने कहा, “हमने शांति के नाम पर मतदान किया है। प्रदेश में किसी भी प्रकार की शांति भंग न हो। आपसी भाईचारा बना रहे। इसी को ध्यान में रखते हुए हमने मतदान किया है।”,एक मतदाता ने कहा, “हमने विकास और सामाजिक एकता के नाम पर मतदान किया है।”,असलम पार्रिकर ने कहा, “मैं सभी लोगों से अपील करना चाहूंगा कि सभी लोग मतदान केंद्र पर आकर मतदान करें। संविधान ने जो आपको अधिकार दिया है, उसका पालन करें। हमने कई मुद्दों को देखते हुए मतदान किया है। हमारे लिए बेरोजगारी और महंगाई एक बड़ा मुद्दा है। इसी को देखते हुए हमने मतदान किया है। इसके अलावा, कानून-व्यवस्था हमारे लिए बड़ा मुद्दा है।”,91 साल की मतदाता नीला डिसूजा ने कहा, “मैं इस उम्र में भी अपने अधिकार का उपयोग कर रही हूं इसलिए कहना चाहूंगी कि लोग बाहर निकलें और मतदान जरूर करें।”

Related Articles

Back to top button