बैतूल:युवक ने लगाई फांसी, हुई मौत, बैतूल पुलिस कर रही जांच
मध्य प्रदेश बैतूल से शेख इकबाल की खास रिपोर्ट
बैतूल शहर के जाकिर हुसैन वार्ड में सोमवार रात एक सब्जी व्यापारी के जवान बेटे का शव उसी के घर में फांसी पर लटका मिला। मृतक इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर चुका था। बताया जा रहा है कि उसका मानसिक संतुलन ठीक नहीं था। मामला जाकिर हुसैन वार्ड का है। जहां बीती रात एक युवक का शव घर में फांसी के फंदे पर लटका हुआ मिला। सूचना पर गंज पुलिस मौके पर पहुंची और शव को फांसी के फंदे से नीचे उतार कर पंचनामा करने के बाद शव जिला अस्पताल लाया गया। जहां आज पोस्टमॉर्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया है।प्राप्त जानकारी के अनुसार व्यंकेत मालवीय (30) इंजीनियरिंग का छात्र था। उसके पिता जगदीश मालवीय हरी सब्जियां बेचते हैं। युवक का शव सोमवार रात उसके घर में फांसी के फंदे से लटका हुआ मिला है। जब परिजनों ने युवक को फांसी के फंदे पर लटका हुआ देखा तो इसकी सूचना तत्काल गंज पुलिस को दी। इसके बाद मौके पर पुलिस पहुंची और युवक के शव को फांसी के फंदे से नीचे उतार कर पंचनामा किया गया। शव जिला अस्पताल लाया गया। जहां पर मंगलवार शव का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस घटना की जांच कर रही है वहीं फिलहाल फांसी लगाने की वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है।