जिलाधिकारी आजमगढ़ ने इ वी एम गोदाम का किया आकस्मिक निरीक्षण और उसमें रखें ईवीएम मशीन तथा वीवीपैट को खुलवा कर उसकी जांच कराई

आजमगढ़ आगामी लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारी को लेकर,डीएम ने गोदाम में ईवीएम एवं वीवीपैट का किया निरीक्षण

रिपोर्ट:आफताब आलम

आजमगढ़ जिले के जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज द्वारा आगामी लोक सभा निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत आज जिला निर्वाचन कार्यालय आजमगढ़ के वेयर हाउस में रखे गए ईवीएम एवं वीवीपैट का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने वीवीपैट को खुलवाकर उसकी जांच की गई एवं फायर अलार्म सिस्टम व स्टॉक रजिस्टर का अवलोकन किया गया।
सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी बृजेश श्रीवास्तव ने जिलाधिकारी को अवगत कराया कि BEL मेक एम-2 मॉडल की 05 बीयू एवं 29 सीयू वेयरहाउस के द्वितीय तल पर एक कमरे में रखी गई है। BEL मेक एम-3 मॉडल की 7240 बीयू, 6090 सीयू एवं 5516 वीवीपैट जनपद में विधानसभा निर्वाचन-2022 एवं लोक सभा उप निर्वाचन-2022 में उपयोग हुई थी, जिनके जनपद से स्थानांतरण के संबंध में आयोग से अभी तक कोई निर्देश प्राप्त नहीं है, यह ईवीएम वेयरहाउस के प्रथम व द्वितीय तल पर भंडारित है।उन्होंने बताया कि आगामी लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 के लिए BEL मेक एम-3 मॉडल की 3160 बीयू, 1900 सीयू एवं 2340 वीवीपैट आवंटित है, जिसके सापेक्ष 1800 वीवीपैट प्राप्त हो गया है, जो वेयरहाउस के भूतल हाल में भंडारित है। जिलाधिकारी ने सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी को निर्देश दिये कि आगे जो भी ईवीएम एवं वीवीपैट प्राप्त होंगे, उनको सुव्यवस्थित तरीके से वेयर हाउस में भंडारित कराना सुनिश्चित करें। निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी प्रशासन श्री अनिल कुमार मिश्र, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी बृजेश श्रीवास्तव सहित सम्बंधित अधिकारी तथा राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button