जबलपुर:हाईकोर्ट ने जबलपुर के डुमना एयरपोर्ट से घटती फ्लाईट कनेक्टिविटी पर लिया संज्ञान,एक जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने राज्य सरकार और एयरलाईन्स कंपनियों से जवाब मांगा
Jabalpur:High Court takes cognizance of declining flight connectivity from Jabalpur's Dumna Airport, while hearing a public interest litigation, the High Court has sought response from the state government and airlines.
जबलपुर हाईकोर्ट ने जबलपुर के डुमना एयरपोर्ट से घटती फ्लाईट कनेक्टिविटी पर संज्ञान लिया है… एक जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने राज्य सरकार और एयरलाईन्स कंपनियों से जवाब मांगा है… हाईकोर्ट ने केन्द्र सरकार से पूछा है कि जबलपुर भौगोलिक रुप से देश का सेंटर पॉइंट है लिहाजा सरकार जबलपुर एयरपोर्ट से दूसरे शहरों की फ्लाईट कनेक्टिविटी बढ़ाने की दिशा में क्या कर रही है… कोर्ट ने केन्द्र सरकार से ये भी पूछा है कि अगर जबलपुर एयरपोर्ट से ज्यादा फ्लाईट्स चलाने की ज़रुरत नहीं है तो सरकार ने 500 करोड़ रुपयों की लागत से एयरपोर्ट का विस्तार क्यों किया था… हाईकोर्ट ने केन्द्र सरकार और एयरलाईंस कंपनियों से 2 हफ्तों में जवाब मांगा है और मामले पर अगली सुनवाई 11 दिसंबर को तय कर दी है… हाईकोर्ट में ये याचिका जबलपुर के नागरिक उपभोक्ता मंच ने दायर की है.. इसमें कहा गया है कि राजनैतिक उपेक्षा के चलते जबलपुर एयरपोर्ट की फ्लाईट कनेक्टिविटी नहीं बढ़ाई जा रही है… याचिका में कहा गया है कि कोरोनाकाल से पहले जबलपुर एयरपोर्ट से रोज़ 8 रैगुलर फ्लाईट्स उड़ती थीं जबकि आज की तारीख में सिर्फ 4 फ्लाईट्स चलाई जा रहीं हैं…
जबलपुर से वाजिद खान की रिपोर्ट