Ullas Nagar news:युवा समाज सेवक मधुर उमेश म्हात्रे की ओर से 3 दिनों का आयुष्यमान भारत हेल्थ कार्ड शिबिर सफलतापूर्वक संपन्न

महाराष्ट्र के उल्हासनगर से जितेंद्र पाटील की ये रिपोर्ट

समाज सेवा एवं सामाजिक कार्यों को करने की अपनी पुरानी परंपरा को आगे बढ़ाते हुए युवा समाज सेवक मधुर उमेश म्हात्रे की ओर से पिछले दिनों महाराष्ट्र के कल्याण के खडगोलावली गाव में तीन दिवसीय “आयुष्मान भारत हेल्थ कार्ड शिविर” का आयोजन किया गया था और यह कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न भी हुआ ।Continuing his old tradition of social service and social works, young social worker Madhur Umesh Mhatre recently organized a three-day “Ayushman Bharat Health Card Camp” at Khadgolawali village in Kalyan, Maharashtra It was also successfully completed.इलाके के कई जरूरतमंद लोगों ने इस कार्यक्रम के माध्यम से अपने कार्ड प्राप्त करते हुए इस सामाजिक कार्य का लाभ उठाया तथा अपनी प्रसन्नता व्यक्त की।Many needy people in the area took advantage of this social work by receiving their cards through this program and expressed their happiness.

युवा समाज सेवक मधुर उमेश म्हात्रे ने इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि वे आगे भी समाज के विभिन्न वर्गों को उपयोगी ऐसे समाजसेवा के अलग-अलग महत्वपूर्ण कार्यों का निकट भविष्य में आयोजन करने जा रहे हैं ताकि इलाके में कोई भी जरूरतमंद व्यक्ति किसी भी प्रकार के लाभ से वंचित न रहे।Young social worker Madhur Umesh Mhatre expressed his views on the occasion and said that he is going to continue to organize different important social works useful to different sections of the society in the near future so that any needy person in the area Do not be deprived of any benefits.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button