पुरानी रंजिश को लेकर रास्ते में घेरकर युवक की पिटाई ।

विनय मिश्र, जिला संवाददाता।
कपरवार ,देवरिया। पुरानी रंजिश को लेकर कुछ लोगों ने गुरुवार को अंकित साहनी की रास्ते में घेरकर जमकर पिटाई कर दी, जिससे अंकित बेसुध हो गया, बचाव कर रहे साथी को भी नहीं बक्शा। मिली जानकारी के अनुसार अंकित साहनी पुत्र राम आधार साहनी अपने साथी सचिन के साथ घरेलू समानों की खरीददारी करने कपरवार चौराहे के तरफ जा रहा था कि रास्ते में पहले से घात लगाए कुछ लोगों ने पुरानी रंजिश को लेकर अंकित की लाठी डंडे से जमकर पिटाई कर दी, साथी युवक ने बचाव किया तो उसे भी पीटा। घटना की तहरीर पीड़ित ने बरहज थाने में देकर आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करने की गुहार लगाई है। प्रभारी निरीक्षक राहुल सिंह ने बताया कि तहरीर मिली है, जांचकर दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी।



