भृगु एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनों में सामान्य व स्लीपर कोच हटा कर लगी एसी बोगी

 

 

रिपोर्टर अजीत कुमार सिंह बिट्टू जी ब्यूरो चीफ हिंद एकता टाइम्स

 

 

 

 

बलिया ब्यूरो

बलिया से आनंद बिहार (दिल्ली) जाने वाली भृगु एक्सप्रेस में जनरल कोच नौ की जगह छह होंगे। एसी की दो बोगी लगाई जाएंगी।

22427 भृगु एक्सप्रेस, 15054/15053 लखनऊ जं.-छपरा-लखनऊ एक्सप्रेस, 15083/15084 छपरा-फर्रुखाबाद-छपरा एक्सप्रेस समेत कुछ अन्य ट्रेनों में एक से दो स्लीपर कोच को कम कर दिया गया है। उनकी जगह थर्ड एसी कोच लगा दिए गए हैं।

इन दिनों लगातार स्लीपर कोच की संख्या घटाने और एसी कोच की संख्या बढ़ाने से कम आय वाले रेल यात्री परेशान हैं। क्योंकि एक तरफ स्लीपर कोच की संख्या घटने से उन्हें मजबूरन एसी टिकट लेना पड़ रहा है। वहीं टिकट कंफर्म न होने से स्लीपर कोच में बेदम करने वाली भीड़ देखी जा रही है। हालांकि थर्ड एसी कोच का किराया स्लीपर से दोगुने से भी अधिक होता है। बलिया से लखनऊ के लिए स्लीपर कोच का किराया 250 रुपया है, वहीं थर्ड एसी का किराया 750 व सकेंड एसी 1090 रुपया है।

 

 

 

रेलवे ने एलएचबी रैक के ट्रेनों में स्लीपर कोचों की संख्या कम कर दी है। नतीजा यह है कि परेशानियों के कारण यात्रियों का सफर करने में परेशानी हो रही है। स्लीपर कोच की कमी के कारण स्लीपर की हालत सामान्य बोगी जैसी हो गई है। यात्री एसी कोच में जबरदस्ती बैठक यात्रा कर रहे हैं। इसके खिलाफ रेलवे अभियान चला रहा है, उसके बावजूद वहीं हालत है। गर्मी की छुट्टी और शादी के समय तो अत्यधिक भीड़ के कारण यात्रियों की फजीहत हो रही है। पूर्वोत्तर रेलवे, वाराणसी मंडल के जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि यात्रियों की सुविधा हेतु विभिन्न ट्रेनों में स्थाई रूप से एसी कोचों की संख्या बढ़ा दी गई है।

Related Articles

Back to top button