Azamgarh news:कलेक्ट्रेट सभागार में बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग की हुई बैठक
रिपोर्ट:आफताब आलम
आजमगढ़ जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभागार में बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग की जिला पोषण समिति की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई।इस अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा ड्राई राशन वितरण पोषण ट्रैकर बी०एच०एन०डी० न्यूट्रीशन काउन्सिलिंग कार्नर, लाभार्थियों का आधार नामांकन, प्रोत्साहन राशि की समीक्षा की गयी।
जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि लाभार्थियों को स्वयं सहायता समूह द्वारा स्थापित प्लान्ट के माध्यम से आगनवाडी केन्द्रों पर वितरित कराया जाता है, जिसकी आपूर्ति प्लान्ट के माध्यम से नहीं हो पा रही है। जिस पर जिलाधिकारी ने बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग के सम्बन्धित अधिकारी का निर्देश दिये कि टी०एच०आर० प्लान्ट द्वारा निरन्तर आपूर्ति हो सके, के लिये मेरे माध्यम से शासन को पत्र प्रेषित कराना सुनिश्चित करे।इसी के साथ पोषण ट्रैकर पोर्टल की भी समीक्षा की गयी। पोषण ट्रैकर पोर्टल पर सुपरवाइजर की देखरेख में आगनवाडी कार्यकत्रियों के माध्यम से वजन, होम विजिट,वी०एच०एन०डी०, सी०बी०ई० एक्टिविटी की फीडिंग कराने में खराब प्रगति पाये जाने पर जिलाधिकारी ने समस्त सम्बन्धित सी०डी०पी०ओ० को निर्देश दिये कि सुपरवाइजर से समन्वय स्थापित कर आंगनवाडियों के माध्यम से पोषण ट्रैकर पोर्टल पर 95 प्रतिशत से अधिक फीडिंग कराना सुनिश्चित करें, अन्यथा की दशा में सी०डी०पी०ओ० का वेतन रोक दिया जायेगा।जिलाधिकारी ने समस्त सी०डी०पी०ओ० को निर्देश दिये कि वी०एच०एन०डी० सेशन के दौरान आगनवाडी कार्यकर्त्री न्यूट्रीशन काउन्सिलिंग कार्नर सक्रिय रखें एवं आने वाले बच्चों, गर्भवती धात्री माताओं को न्यूट्रीशन एवं संतुलित आहार के विषय में जागरूक करे। उन्होंने यह भी दिये कि अपने साथ वजन मशीन, स्टैडियो मीटर, इन्फैन्टोमीटर रखें और उसका प्रयोग करें, मौके पर ग्रोथ चार्ट भी अपडेट करते रहे।वर्तमान समय में 0-5 वर्ष तक के बच्चे गर्भवती/धात्री माताओं का आधार नामांकन सुपरवाईजर्स के द्वारा किये जा रहे हैं,जिसमे खराब प्रगति पाये जाने पर जिलाधिकारी ने समस्त सी०डी०पी०ओ० को निर्देश दिये कि स्वयं मानीटरिंग करते हुये पात्र लाभार्थियों का शत-प्रतिशत आधार नामांकन कराना सुनिश्चित करें।इसी के साथ ही जनपद में अपूर्ण आगनवाड़ी केन्द्र/भवन निर्माण की समीक्षा की गयी।जिस पर जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि जो भी आगनवाड़ी केन्द्र पूर्ण होने की दशा में है,उसके लिए सम्बन्धित कार्यदायी संस्थाओं से समन्वय स्थापित कर जल्द से जल्द पूर्ण कराना सुनिश्चित करे। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी श्रीप्रकाश गुप्ता, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 इंद्र नारायण तिवारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला प्रोबेशन अधिकारी बीएल यादव, सीडीपीओ एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।