तेज रफ्तार ट्रक ने कार को मारी जोरदार टक्कर, बालक की मौत,6 गंभीर रूप से घायल
High speed truck hits car, child dies, 6 seriously injured

जबलपुर के खमरिया थाना अंतर्गत एक बड़ी घटना जँहा राजस्थान से आया परिवार जिसमे एक ही कर में 5 से 6 सदस्य मौजूद थे जोकि नर्मदा दर्शन के लिए ग्वारीघाट जा रहे थे ,जिनके कार को बेलगाम ट्रक ने जोरदार टक्कर मार फरार हो गया यह घटना थाना खमरिया के झिरिया के पास की बताई जा रही है ,घायलों को तुरंत ही रांझी के चिकित्सालय में उपचार हेतु भर्ती कराया गया जिनमे एक बच्चे की इलाज के द्वारान ही मौत हो गई ।बाकी की हालत गंभीर बनी हुई है जिन्हें उपचार हेतु मेडिकल जिला चिकित्सालय भेज दिया गया ,वंही पुलिस द्वारा ट्रक चालक की तलाश की जा रही है
जबलपुर से वाजिद खान की रिपोर्ट


