Azamgarh news:सनातन धर्म के संस्थापक है प्रभु श्री राम प्रभु श्री राम के जन्म पर खुशी से झूमे सभी भक्त
आजमगढ़ जनपद के चंडेश्वर बाजार स्थित सिद्धि विनायक मैरेज हाल में चल रही श्री राम कथा के तृतीय दिवस की कथा में प्रभु श्री राम का जन्म हुआ, प्रभु श्री राम का जन्म होते हैं मंगल गीत बजने लगी और सभी भक्तों मंगल गीत में झूमने लगे कथा वाचक अंकित चतुर्वेदी जी महाराज ने बताया कि प्रभु श्री राम ही हमारे सनातन धर्म के संस्थापक है और जब जब इस धर्म पर या धर्म से जुड़े भक्तो के ऊपर किसी भी प्रकार का संकट आता है । ,तब वो दयालु परमात्मा बिना देर किए इस धरा धाम पर अवतरित होते है ,और विप्र, धेनु, संत , और देवता की रक्षा करते हैं साथ ही साथ महाराज जी ने ये भी बताया कि प्रत्येक हिन्दू बिना श्री राम के मुक्त नही हो सकता । क्योंकि जिवन के प्रत्येक क्रिया कलाप में राम राम का उच्चारण अनायास निकल जाता है । जब दुख आता है तो हे राम , किसी का अभिवादन करना हो तो राम राम ऐसे परमात्मा जिनके बिना यह शरीर, प्राण हीन हो जाती है ऐसे है मेरे राम, श्री राम कथा समिति के द्वारा सौरभ उपाध्याय के जन्म उत्सव पर उन्हें सम्मानित किया गया , विधिवत पूजा पाठ कर मंगल कामना की गई,इस अवसर पर ,मुख्य आयोजक आनंद मणि चतुर्वेदी, समाजसेवी कमलेश तिवारी, सत्यम गुरु, आलोक चौबे , पंकज पांडे, गंगा चौबे केशव प्रसाद पाण्डेय,आशुतोष चतुर्वेदी व श्री राम कथा समीति व समस्त ग्रामवासी,चण्डेश्वर धाम, के सभी पदाधिकारी उपस्थित थे