भदोही के डीएम-एसपी ने किया सेमराधनाथ धाम का निरीक्षण,मेला क्षेत्र का निरीक्षण कर उन्होंने संबंधित को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
After paying homage and offering prayers, prayed for all the good and prosperity of the region
भदोही। सावन महाशिवरात्रि मेला व कावड़ यात्रा के दृष्टिगत डीएम शैलेश कुमार व एसपी अभिमन्यु मांगलिक ने बुधवार को बाबा सेमराधनाथ धाम पहुंचकर दर्शन-पूजन कर सर्व मंगल की कामना की। साथ ही क्षेत्र की सुख-शांति और समृद्धि की प्रार्थना की। तत्पश्चात सीतामढ़ी मंदिर परिक्षेत्र का निरीक्षण किया। मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की सुविधाओं और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।सावन महाशिवरात्रि व कावड़ यात्रा के दृष्टिगत बाबा सेमराधनाथ धाम मंदिर परिक्षेत्र में आज एक लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने मां गंगा में आस्था की डुबकी लगाई। भगवान शिव का दर्शन-पूजन कर जलाभिषेक किया गया। डीएम व एसपी ने मेले में श्रद्धालुओं का हाल-चाल जाना। मंदिर प्रांगण में दो छोटे बच्चों से उन्होंने संवाद करते हुए आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। डीएम व एसपी ने गंगा घाट सेमराधनाथ और सीतामढ़ी पहुंचकर गंगा के जलस्तर और संभावित बाढ़ के दृष्टिगत आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने बाढ़ नियंत्रण और राहत कार्यों के लिए आवश्यक तैयारियां करने के निर्देश दिए। डीएम व एसपी ने राष्ट्रीय राजमार्ग 19 आरक्षित उत्तरी कांवड़ लेन का निरीक्षण किया। उन्होंने ड्यूटीरत पुलिसकर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए और कावड़ शिविर, स्वास्थ्य कैंप सहित अन्य बिंदुओं का भी निरीक्षण किया। उन्होंने कावड़ियों के लिए आवश्यक सुविधाओं और स्वास्थ्य सेवाओं की व्यवस्था का जायजा लिया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने निर्देश दिया कि सावन महाशिवरात्रि मेला व कावड़ यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा का विशेष ध्यान रखा जाए। किसी भी प्रकार की समस्या उत्पन्न होने पर तत्काल कार्रवाई की जाए और श्रद्धालुओं को हर संभव मदद प्रदान की जाए।इस मौके पर डिप्टी आरएमओ देवेंद्र सिंह, तहसीलदार ज्ञानपुर अजय सिंह, डीआईओ डॉ.पंकज कुमार, जिला युवा कल्याणकारी दिनेश त्रिपाठी, सेमराधनाथ ग्राम प्रधान सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहें।