ग्राम प्रधान व सचिव पर लगा भ्रष्टाचार का आरोप मानक को ताख पर रखकर गुपचुप तरीके से अपने करीबियों को टेंडर टेंडर देने का आरोप निर्माण कार्य में खराब मटेरियल उसे कर सरकारी धन का बंदर बांट करने का आरोप
रिपोर्ट अजीत कुमार सिंह बिट्टू जी ब्यूरो चीफ हिंद एकता टाइम्स बलिया ब्यूरो
मामला उत्तर प्रदेश के बलिया जनपद का है जहां रेवती ब्लॉक के खरिका ग्राम सभा में तैनात ग्राम सचिव पर इस गांव के समाजसेवी पीयूष पांडेय ने आरोप लगाते हुवे खण्ड विकास अधिकारी को पत्रक देते हुवे मीडिया को बताया की खरका ग्राम सभा में तैनात सचिव व प्रधान मनमानी तरीके से सरकारी कामों में भ्रष्टाचार कर सरकारी धन का बंदर बांट कर रहे हैं मेरे ग्राम सभा में तैनात सचिन मानक को तक पर रखकर अपने करीबी फॉर्म को टेंडर देकर अवैध धनवाही कर रहे हैं जबकि शासन द्वारा ही स्पष्ट किया गया है कि ग्राम सभा के टेंडर लेने का हकदार सबसे पहले ग्राम सभा में स्थित ग्राम सभा के ही फॉर्म होना चाहिए लेकिन सचिव के करीबी कई ऐसे बाहरी फॉर्म है जो सचिव के करीबियों का है और सचिव अपने कलस्टर के सभी ग्राम सभाओं से उस संबंधित फार्म पर पैसा पेमेंट कर सवालों के घेरे में आ गए है नाम ना बताने के शर्त पर सचिन के ही करीबी द्वारा यह बताया गया कि कुछ ऐसे भी फॉर्म है जो सचिव के अपने करीबियों का फॉर्म है जिस पर सचिव पैसा भेज कर उसे फार्म वाले को जीएसटी और टैक्स दे देते हैं और बाकी पैसा खुद ही रख लेते हैं इस पर जब सचिन उसे पत्रकार द्वारा पूछा गया तो सचिन सवालों से बचते नजर आए और बताया कि सब बारे में सिर्फ प्रधान बता सकते हैं मुझे कुछ नहीं मालूम है