आजमगढ़:अकीदत के साथ हर जगह सम्पन्न हुआ बारावफात का जुलूस,सगड़ी क्षेत्र में जगह-जगह निकला बारावफात का जुलूस
अजमतगढ कस्बा में भी बारावफात का निकला जूलुस प्रशासन रहा अलर्ट
रिपोर्ट:राकेश श्रीवास्तव
सगड़ी/आजमगढ़:सगड़ी तहसील क्षेत्र में बारावफात (ईद मिलादुन्नबी) के मौके पर गुरुवार को जुलूस-ए-मोहम्मदी धूमधाम से निकाला गया। जुलूस में हजारों लोग शामिल हुए। जुलूस-ए-मोहम्मदी में मजहबी झंडे के साथ लोगों ने शान से तिरंगा लहराया।बता दे की अजमतगढ कस्बे में बारावफात (ईद मिलादुन्नबी) के मौके पर गुरुवार को जुलूस-ए-मोहम्मदी धूमधाम से निकाला गया। जुलूस में हजारों लोग शामिल हुए। जुलूस-ए-मोहम्मदी में मजहबी झंडे के साथ लोगों ने शान से तिरंगा लहराया। दिन में 11 बजे से कुरैशनगर मस्जिद से जुलुस को निकाला। जुलूस में सैकड़ो लोग पत्ती-पत्ती फूल-फूल या रसूल के नारे लगाते हुए चल रहे थे। वही जुलूस नौसहरा, लद्दाहसाह की मज़ार होते हुए चुनुगपार रोड, होते हुए 3 बजे जीयनपुर चौक पर पहुंचा, जहां अंजुमनों ने नात शरीफ पढ़ी, फिर जुलुस आगे की तरफ कूच कर गया। इसके बाद अलीनगर से जुलुस धनिमुहल्लl होते अजमतगढ़ में चौक होते हुए पुनः पर जाकर जुलुस का समापन दुआ के बाद किया गया। वही जुलूस का नगर वासियों ने जगह जगह स्वागत किया गया। वही अजमतगढ़ में भी बारावफात का जुलूस अकीदत के साथ सम्पन्न हुआ।