एग्रीस्टैक के तहत कृषक पंजीकरण अभियान 25 नवंबर से 31 दिसंबर तक,पंजीकरण के लिए शिविरों का किया जाएगा आयोजन

Deoria.Deputy Director Agriculture Mr. Subhash Maurya while giving information today said that registration of farmers has been made mandatory under Agristack (Digital Public Infrastructure for Agriculture). For this registration camps will be organized from 25 November 2024 to 31 December 2024 at Gram Sabha/Panchayat level. This camp will be conducted with the participation of Agriculture Department, Revenue Department, Panchayat Department, Sugarcane Department, Garden Department, Village Development Department, Sahaj Janseva Kendra in-charge, BC Sakhi and Agriculture Sakhi. In these camps, which are being organized from December 31, one has to attend and register with the necessary documents. Required documents include Khatouni, Aadhaar card and mobile number linked to Aadhaar, so that registration can be done through OTP. If the farmer is not registered, the next installment after December 2024 under the Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi Yojana is withheld. can go Apart from this, in availing the benefits of subsidy on seeds, fertilisers, agricultural machinery given by Agriculture Department, Farmer Accident Insurance by Revenue Department, Drought/Flood relief subsidy under natural calamities, Speculation subsidy by Sugarcane Department, and other government schemes. There may be difficulty. He appealed to all revenue account holders to register on time and take advantage of government schemes and subsidies. If a farmer has account of more than one gram sabha or district, make sure to go to the respective gram sabha for registration.

विनय मिश्र ,जिला संवाददाता।

देवरिया।उप निदेशक कृषि श्री सुभाष मौर्य ने आज जानकारी देते हुए बताया कि एग्रीस्टैक (डिजिटल पब्लिक इंफ्रास्ट्रक्चर फॉर एग्रीकल्चर) के तहत कृषक पंजीकरण अनिवार्य किया गया है। इस पंजीकरण के लिए 25 नवंबर 2024 से 31 दिसंबर 2024 तक ग्राम सभा/पंचायत स्तर पर शिविरों का आयोजन किया जाएगा। यह शिविर कृषि विभाग, राजस्व विभाग, पंचायत विभाग, गन्ना विभाग, उद्यान विभाग, ग्राम विकास विभाग, सहज जनसेवा केंद्र के प्रभारी, बीसी सखी और कृषि सखियों की सहभागिता से चलाए जाएंगे।उप निदेशक कृषि ने बताया कि सभी राजस्व खाताधारकों को 25 नवंबर से 31 दिसंबर तक आयोजित किए जा रहे इन शिविरों में आवश्यक दस्तावेजों के साथ उपस्थित होकर अपना पंजीकरण कराना होगा। आवश्यक दस्तावेजों में खतौनी, आधार कार्ड और आधार से लिंक मोबाइल नंबर शामिल हैं, ताकि ओटीपी के माध्यम से पंजीकरण किया जा सके।यदि कृषक पंजीकरण नहीं कराया जाता है, तो प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत दिसम्बर 2024 के बाद अगली किस्त रोक दी जा सकती है। इसके अलावा, कृषि विभाग द्वारा दी जाने वाली बीज, खाद, कृषि यंत्रों पर अनुदान, राजस्व विभाग द्वारा कृषक दुर्घटना बीमा, प्राकृतिक आपदाओं के तहत सुखा/बाढ़ राहत अनुदान, गन्ना विभाग द्वारा सट्टा अनुदान, और अन्य सरकारी योजनाओं के लाभ प्राप्त करने में कठिनाई हो सकती है।उन्होंने सभी राजस्व खाताधारकों से अपील की कि वे समय रहते पंजीकरण कराकर सरकारी योजनाओं और अनुदानों का लाभ उठाएं। यदि किसी कृषक के पास एक से अधिक ग्राम सभा या जनपद का खाता है, तो संबंधित ग्राम सभा में जाकर पंजीकरण कराना सुनिश्चित करें।

Related Articles

Back to top button