महामहिम राज्यपाल ने किया बिस्मिल की समाधि पर पुष्पांजलि।

विनय मिश्र, जिला संवाददाता।
बरहज, देवरिया। योगीराज अनंत महाप्रभु के अनंत पीठ में हिमाचल के राज्यपाल महामहिम श्री शिव प्रताप शुक्ला ने अनंत पीठ में स्थापित अमर शहीद पंडित राम प्रसाद बिस्मिल की प्रतिमा एवं समाधि पर श्रद्धांजलि अर्पित किया इसके पूर्व आश्रम के पीठाधीश्वर एवं विनय मिश्रा ने बुके देकर राज्यपाल का स्वागत किया। महामहिम ने कहा कि इसके पूर्व में भी मैं आश्रम की पावन भूमि को प्रणाम किया हूं अनंत महाप्रभु के पावन भूमि से मुझे एक नई ऊर्जा मिलती है और मेरा आत्म बल मजबूत होता है इस अवसर पर आश्रम के पीठाधीश्वर आजनेय दास जी महाराज, जिला अधिकारी श्रीमती दिव्या मित्तल डॉ किरण पाठक सावित्री राय विनय मिश्रा ओमप्रकाश दुबे शिवम पांडे अनमोल मिश्रा मुरलीधर मिश्र अनुपम मिश्रा सहित काफी लोग उपस्थित रहे।



