अनियंत्रित ट्रक दो बाइक सवारो को रौदा दोनों की मौके पर हुई मृत्यु । 

 

विनय मिश्र ,जिला संवाददाता।

 

बरहज, देवरिया। बरहज थाना क्षेत्र के बरहज सलेमपुर मार्ग पर तेज गति से आ रहे अनियंत्रित ट्रक में दो बाइक सवारों को रौद डाला जिनकी मौके पर ही मृत्यु हो गई। बताया जा रहा है कि बाइक सवार अपने भांजे को

लेकर गांव मनिहारी जा रहे थे। बताया जा रहा है कि

यशवीर राजभर पुत्र मुख लाल राजभर निवासी मनिहारी थाना कोतवाली सलेमपुर अपने गांव के साथी अजित के साथ बरहज थाना क्षेत्र के नवपार गांव से अपने भांजे मोहित को लेकर अपने घर मनिहारी जा रहे अभी वे लोग बरहज सलेमपुर मार्ग पर कोटवा राम पुर के पास पहुंचे ही थे कि एक अनियंत्रित ट्रक के चपेट में आ गए जिससे वे बुरी तरह को घायल हो गए घायल अवस्था में एंबुलेंस द्वारा सीएचसी पहुंचाया जहां पर चिकित्सकों अजित व यशवीर को मृत्यु घोषित कर दिया। जबकि मोहित का इलाज स्थानी चिकित्सालय में किया जा रहा है।

जब इस घटना की जानकारी यशवीर के बहनोई के स्वजनों को हुई तो वे लोग सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरहज पहुंच गए जहां दोनों युवकों के शव को देखकर दहाड़ मार कर रोने लगे वहीं मोहित मां भी अपने 8 वर्षीय पुत्र को घायल देख रोने लगी । स्थानीय लोगों द्वारा बताया जा रहा है कि दोनों युवक अपने बहनोई के घर को आए थे। और भांजे को लेकर वापस मनिहारी जा रहे थे

घटना की जानकारी होने पर बरहज पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।

इस संबंध पूछे जाने पर प्रभारी निरीक्षक राहुल सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है। ट्रक को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई की जा रही हैं।

Related Articles

Back to top button