आजमगढ़:दीदारगंज विधान सभा क्षेत्र में सपा सांसद लालगंज दरोगा प्रसाद सरोज का भब्य स्वागत
Azamgarh: SP MP Lalganj Daroga Prasad Saroj received a grand welcome in Didarganj Assembly constituency
रिपोर्ट: शिवम सिंह
मार्टीनगंज-आजमगढ़:लालगंज लोक सभा क्षेत्र के नव निर्वाचित सपा सांसद दरोगा प्रसाद सरोज के दीदारगंज विधान सभा क्षेत्र में सांसद चुने जाने के बाद प्रथम आगमन पर बरौना बाजार, दुबरा बाजार, सौहौली, मार्टिनगंज, कुशलगांव, दीदारगंज, पल्थी, हुबीबगंज, सिकरौर,छित्तेपुर, नंदाव , गम्भीरपुर ,मुहम्मदपुर, आंवक ,फरिहा तथा अन्य जगहों पर दरोगा प्रसाद सरोज का सपा कार्य कर्ताओं,
पदाधिकारियों एवम क्षेत्रिय लोगों के द्वारा माल्यार्पण कर शुक्रवार को गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया। अपनें स्वागत से अभीभूत सांसद दरोगा प्रसाद सरोज नें लालगंज के सम्मानित मतदाताओं का आभार जताया तथा कहा कि हमें सांसद चुने जानें में सर्व समाज का भारी योगदान है। मेरे पास चुनाव लड़नें के लिए पैसे नही थे फिर भी लालगंज के सर्व समाज के लोगों ने पूरी निष्ठा लगन से चुनाव में लगकर मुझे सांसद बनाने का कार्य किया है जिसका मैं आभारी हूं। मै लालगंज लोक सभा क्षेत्र के विकास का कार्य पूरी निष्ठा एवम ईमानदारी के साथ करुंगा। इस अवसर पर विश्वनाथ राजभर, राजाराम राजभर उर्फ रामू राजभर प्रदेश सचिव सपा पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ उत्तर प्रदेश, राम अचल यादव, आशा राजभर, हवलदार बिंद
,रमेश चंद बिंद ,विनोद राजभर, अरविंद राजभर, संजय राजभर, लालचंद राजभर, प्रवीण यादव, सुक्खू यादव,वीरेंद्र यादव, पंधारी यादव, काशीनाथ यादव, संदीप राजभर ,मंगेश राजभर, संतोष राजभर, महेंद्र राजभर, आलोक यादव, भारत राजभर, राधिका गौतम, शाकिर, सलाहुद्दीन, राम उजागिर यादव आदि थे।