Up news: तेज रफ्तार पिकअप में मासूम को कुचला,दर्दनाक मौत
रिपोर्ट: मोहम्मद राजिक शेख
आजमगढ़ में तीन अलग-अलग सड़क हादसों में एक की जहां मौत हो गई वहीं दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए,सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।जहां उनका उपचार चल रहा है,अंबेडकर नगर जनपद के कटका थाना क्षेत्र के नेवरी गांव निवासी पांच वर्षीय मोहम्मद जैद पुत्र मो. आमिश बृहस्पतिवार की दोपहर एक बजे घर के सामने मैदान में शौच कर घर आ रहा था,तभी तेज रेफ्तार से आ रही पिकअप की चपेट में आ गया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों की मदद से उसे अतरौलिया स्थित 100 शैया अस्पताल ले गए,जहां चिकित्सक ने बालक को मृत घोषित कर दिया, मौके पर मौजूद लोगों ने पिकअप वाहन को पकड़ लिया है। वहीं चालक मौके से फरार हो गया। इसी प्रकार कंधरापुर थाना क्षेत्र के धरसन गांव निवासी 30 वर्षीय रामविजय पुत्र रामलखन पासवान बृहस्पतिवार की शाम पांच बजे बाइक से कप्तानगंज जा रहे थे,मंदुरी एयरपोर्ट के पास पहुंचे ही थे कि सामने अचानक कुत्ता आ गया। जिससे उनकी बाइक अनियंत्रित होकर पलट गई। जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गए,वहीं मऊ जनपद के घोसी थाना क्षेत्र के चकवर बोझी गांव निवासी 22 वर्षीय अनुज कुमार पुत्र घीरा प्रसाद शुक्रवार की दोपहर एक बजे बाइक से जिला मुख्यालय आ रहे थे,जैसे ही वह सठियांव बाजार पहुंचे थे कि बाइक अनियंत्रित होकर पलट गई। जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गए,सभी का उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है।