धूमधाम से सम्पन हुआ छठ पूजा। व्रती महिलाओ ने उगते सूर्य को दिया अर्घ

 

रिपोर्ट:अशोक श्रीवास्तव। घोसी। मऊ

घोसी। मऊ।घोसी नगर के साथ आस पास के क्षेत्रों में महा पर्व छठ पूजा के अवसर पर शुक्रवार की भोर में व्रती एवं सौभग्यवती महिलाएं अपने अपने निर्धारित घाटों पर पहुंच कर उगते/ निकलते भगवान भास्कर को गाय के दूध से अर्घ्य देकर अपनी मनोवांछित फल के साथ ही आपसी भाईचारगी एवं बांधतव व विश्व कल्याण की कामना किया।

घोसी नगर के बड़ागांव मेन रोड माँ सम्मे के स्थान,बड़ागांव पूरब मुहल्ला कैलाश मान सरोवर पोखरा,तहसील स्थित प्राचीन ऐतिहासिक सीताकुंड ,प्राचीन शिव मंदिर नरोखर पोखरा मझवारा मोड़, रामघाट कादीपुर सहित बनगावा नहर,धरौली ,रघौली, तिलई बुजुर्ग ,हाजीपुर आदि गावों सहित अन्य गाँवों में छठ पूजा के अवसर पर व्रती सौभाग्यवती महिलाओं के परिजन सूप,बांस की डलिया,फल ,फूल एवं गन्ना सहित पूजन सामग्री लेकर पहुँचे ।जहाँ पर शुक्रवार की सुबह उगते/निकलते सूर्य देव को अर्घ्य देने के लिए चार बजे शाम से गीत गाते हुए झुंड में घाटों पर पहुचने लगी।जहाँ पर उगते भगवान सूर्य को गाय के दूध से अर्घ्य देकर पुत्र की मनोकामना को लेकर व्रती महिलाएं देर तक जल में रहकर सूर्य भगवान से मनोकामना पूर्ण करने की प्रार्थना करती रही। इस अवसर पर छठ पूजा घाटों को रंग विरंगी डिजाइनों से दुल्हन की तरह सजाया गया था ,जो सबको मंत्रमुग्ध कर रहा था ।व्रती महिलाओं सहित अन्य समस्याओं के समाधान के लिए एसडीएम अभिषेक गोस्वामी,एसडीएम न्यायिक राजेश कुमार अग्रवाल, तहसीलदार शैलेन्द्र चंद्र सिंह, नायब तहसीलदार निशांत मिश्र,

सीओ दिनेशदत्त मिश्र, प्रभारी निरीक्षक राजकुमार सिंह,ईओ अनिल कुमार आदि पुलिस प्रशासन सुरक्षा की दृष्टि से चक्रव्ण करते रहे ।इस अवसर पर चेयरमैन मुन्ना प्रसाद गुप्ता, क्षेत्रीय महामंत्री सुनील कुमार गुप्त,अजय सिंह, अभय तिवारी,जीतू मद्देसिया, राजकिशन उर्फ़ रज्जू आर्या, ज्ञान प्रकाश यादव, आफताब अहमद, रुपेंद्र राजभर,श्रीमती सरोज सिंह,मोतीचंद राजभर ,गोपाल साहनी, देवेंद्र कुमार, चंद्रशेखर ,ओमप्रकाश रंजन आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button