इंस्पायर अवार्ड से सम्मानित होंगे विद्यार्थी, पंजीकरण शुरु
रिपोर्टर अजीत कुमार सिंह बिट्टू जी ब्यूरो चीफ हिंद एकता टाइम्स
माध्यमिक विद्यालयों के विद्यार्थियों के लिए इंस्पायर अवॉर्ड शुरू किया गया है। इस अवार्ड लिए पंजीकरण शुरू हो गया है। विद्यार्थियों की सहभागिता बढ़े, इसके लिए आइडिया बॉक्स भी लगेंगे।
कक्षा छह से 10 तक पढ़ने वाले विद्यार्थियों को इसके तहत सम्मानित किया जाएगा। शासन की ओर से वर्ष 2024-25 के लिए इंस्पायर अवार्ड के लिए गाइडलाइन जारी कर दी गई है। इसमें यूपी बोर्ड, सीबीएसई से संबद्ध विद्यालयों के विद्यार्थी प्रतिभाग कर सकते हैं। जिले में यूपी बोर्ड के 607 व सीबीएसई के 50 से अधिक विद्यालय हैं। इस अवार्ड के लिए इच्छुक विद्यार्थी 20 जुलाई तक पोर्टल पर पंजीकरण करा सकते हैं।
विद्यालयों में लगेंगे आइडिया बॉक्स : डीआईओएस देवेंद्र कुमार गु़प्ता ने बताया कि इंस्पायर अवार्ड का उद्देश्य छात्र-छात्राओं में नई सोच को विकसित करना है। शासन की मंशा है कि अधिक से अधिक छात्र-छात्राएं इसमें प्रतिभाग करें। साथ ही अवॉर्ड को लेकर नए-नए आइडिया दें। इसके लिए विद्यालयों में आइडिया बॉक्स लगाया जाएगा। विज्ञान शिक्षक बॉक्स से प्राप्त आइडिया का चयन करेंगे। बेहतर आइडिया पोर्टल पर अपलोड होगा।
नोडल अधिकारी होंगे नामित
डीआईओएस ने बताया कि इंस्पायर अवॉर्ड की प्रक्रिया देखने के लिए विज्ञान प्रवक्ता को नोडल अधिकारी नामित किया जाएगा। इसके साथ ही मोटिवेशनल शिक्षकों को भी चुना जाएगा। ये बच्चों को इंस्पायर अवार्ड के लिए प्रेरित करेंगे