उच्च प्राथमिक विद्यालय सिरसेडी में नेट परीक्षा पर्यवेक्षक की देखरेख में हुई संपन्न
रिपोर्ट: राहुल कुमार पाण्डेय
गंभीरपुर /आजमगढ़ : परिषदीय विद्यालयों के 93%बच्चों ने दिया ओ0 एम0 आर 0 शीट पर NAT परीक्षा आज जनपद के सभी ब्लॉकों में परिषदीय विद्यालयों के कक्षा 4 से 8 के बच्चों ने नैट की परीक्षा दिया ।राज्य परियोजना निदेशक के आदेशानुसार इस परीक्षा का आयोजन सुचितापूर्ण ढंग से ठेकमा ब्लॉक के 108 विद्यालयों में हुआ।खंड शिक्षा अधिकारी ठेकमा संतोष कुमार तिवारी द्वारा विभिन्न विद्यालयों का निरीक्षण किया गया।जिसमें कस्तूरबा गांधी विद्यालय ठेकमा ,कम्पोजिट विद्यालय भदसारी ,प्राथमिक विद्यालय गोमाडीह, कम्पोजिट विद्यालय अहिरौली, प्राथमिक विद्यालय बहादुरपुर सहित अन्य विद्यालयों का निरीक्षण करते हुए परीक्षा की सुचिता एवं संचालन का निरीक्षण किया गया । परीक्षा के लिए ब्लॉक संसाधन केंद्र से प्रत्येक विद्यालय के लिए पर्यवेक्षक की नियुक्ति की गई थी जिनकी देख रेख में परीक्षा का संचालन सुचारू रूप से हुआ।इस परीक्षा में लगभग 93% बच्चे सम्मिलित हुए।