Azamgarh news:समाजसेवी बुझारत यादव का हुआ निधन गांव एवं क्षेत्र में दौड़ी शोक की लहर
रिपोर्ट:विवेकानंद पांडे
दीदारगंज/आजमगढ़:दीदारगंज थाना क्षेत्र के भटपुरवा मीरअहमदपुर शहजादा निवासी समाजसेवी बुझारत यादव पुत्र श्री राम बंसीलाल का 75 वर्ष की उम्र में बीमारी के चलते इलाहाबाद मे एक अस्पताल में शुक्रवार देर शाम को निधन हो गया। निधन की सूचना मिलते ही गांव एवं क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई।