आजमगढ़:चोरी से AC का उपयोग कर रहे उपभोक्ताओं के खिलाफ चला चेकिंग अभियान

Azamgarh: Checking campaign launched against consumers using AC illegally

आजमगढ़ बलरामपुर से बबलू राय

आजमगढ़ जनपद में आज दिनांक 24.06.2025 को 33/11 केवी विद्युत उपकेंद्र बिलरियागंज ग्रामीण के अंतर्गत अलाउद्दीनपट्टी गांव में उपखंड अधिकारी तुषार श्रीवास्तव और अवर अभियंता सत्यम गौड़ के नेतृत्व में सघन विद्युत चेकिंग अभियान चलाया गया।अभियान के दौरान चोरी से विद्युत उपयोग कर रहे 9 लोगों पर सुसंगत धाराओं में FIR दर्ज कराया गया।अभियान के दौरान 13 विद्युत बकायेदारों की लाइन विच्छेदित करायी गयी,और 9 उपभोक्ताओं से 1.02 लाख रुपए राजस्व की वसूली की गई।इसी दौरान 9 उपभोक्ताओं का लोड बढ़ाया गया एवं 4 उपभोक्ताओं का विधा परिवर्तन किया गया। चल रहे इस अभियान से पूरे क्षेत्र के उपभोक्ताओं में हड़कंप मचा हुआ है। विद्युत उपखंड अधिकारी तुषार श्रीवास्तव ने बताया कि यह अभियान इसी तरह से निरंतर चलता रहेगा। उपभोक्ताओं से अपील है कि विद्युत चोरी ना करें अपने बकाए बिल का समय से भुगतान करें जिससे निर्बाध विद्युत आपूर्ति की जा सके।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button