Azamgarh:दुकान से चोरी गये सामान व नकदी के साथ अभियुक्त गिरफ्तार
दुकान से चोरी गये सामान व नकदी के साथ अभियुक्त गिरफ्तार
रिपोर्ट राकेश श्रीवास्तव
दिनांक 22.07.2024 को वादी मुकदमा सन्तोष कुमार पुत्र स्व0 हरिप्रसाद सोनकर सेल्स मैन देशी शराब की दुकान चरनई आजमगढ़ हा0मु0 बैजुआपार थाना बिलरियागंज आजमगढ़ ने थाना स्थानीय पर लिखित तहरीर दी कि दिनांक 22.07.2024 की रात में अज्ञात चोर द्वारा दुकान के बाहर लगे दो सी सी टी बी कैमरा तोड़कर,तथा दुकान में लगे बाहर के तीन तालों को तोड़कर दुकान मे घुसकर कैश बाक्स व कागजात का थैला व कुछ शीशी शराब व खेत में दुकान के पीछे फेका गया थैला जिसमें करीब 12 हजार पाँच सौ रुपये गायब हो गया है, के सम्बन्ध मे थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 265/24 धारा 331(4),305,324(4) वी0एन0एस0 पंजीकृत किया गया था ।
दिनांक 12.09.2024 को उ0नि0 अवधेश कुमार उपाध्याय मय हमराह उपरोक्त चोरी के अभियोग में विवेचना से प्रकाश में आये अभियुक्त मो0 परवेज पुत्र स्व0 दिल मोहम्मद निवासी ग्राम गाजी थाना अहरौला जनपद आजमगढ़ व हाल पता ननिहाल ग्राम पिपरहा दुलियावर थाना बिलरियागंज जनपद आजमगढ़ को 01 चोरी की मोबाइल व 1200 रूपये के साथ ग्राम भगवानपुर से समय 15.40 बजे गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त का चालान मा0 न्यायालय किया गया।
अभियुक्त के खिलाफ निम्न मुकदमें दर्ज हैं
1.मु0अ0सं0 265/24 धारा 331(4),305,324(4),317(2) BNS थाना बिलरियागंज आजमगढ़ ।
2.मु0अ0सं0 मु0अ0सं0 312/24 धारा 303(2),317(2) BNS थाना बिलरियागंज आजमगढ़ ।