चोरी के बाद घर में बिखरा हुआ घर का सारा समान
अहिरौला थाना क्षेत्र के फत्तेपुर गांव में बीते सोमवार की रात को चोरों ने चोरी की घटना को दिया अंजाम बताते चले आपको की बीते सोमवार की रात को चोरों के द्वारा फत्तेपूर गांव निवासी राणा रणन्जय सिंह पुत्र स्वo उदय प्रताप सिंह के घर में चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया। सुबह जब घर के सारे सदस्य सो के उठे तो सब का दरवाजा बाहर से बंद मिला दरवाजा बंद मिलने के बाद सभी को कहीं ना कहीं है एहसास हो क्या की घर में चोरी हो गई है घर के जिस कमरे में सारा सामान चोरी हुआ उस कमरे में कोई नहीं सोया हुआ था ।उसके अतिरिक्त सभी कमरों में घर की महिलाएं सोई हुई थी वह घर के पुरुष बाहर के बरामदे में सोए हुए थे । सुबह किसी तरह से कमरे से बाहर निकल कर । इसकी सूचना सबसे पहले 112 नंबर पर दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची उसके बाद अहिरौला थाना के SI रमाशंकर दुबे घटना स्तर पर पहुंचे उस के बाद अहिरौला थाना के थाना अध्यक्ष सुनील कुमार दुबे घटनास्थल पर पहुंच कर उसे कमरे की अच्छे से तलाशी ली जिस कमरे में चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया था उसके बाद ग्रामीण की मांग पर स्कॉट टीम भी को भी बुलाया गया और घटना स्थल पर टीम पहुंची और घटना के स्थान पर अच्छे से छानबीन की लेकिन हाथ कुछ भी नहीं लगा इसके बाद थाना अध्यक्ष ने अपराधियों को जल्द से जल्द पकड़ने की आश्वासन दिया ।।
इस चोरी की घटना से क्षेत्र में भय का माहौल बना हुआ है क्योंकि अब चोर बिल्कुल निडर हो चुके हैं और उनको कानून का कोई भी डर नहीं है ।। पीड़ितों का कहना है कि चोर पीछे के रास्ते से छत पर चढ़े वह सीढ़ियों के रास्ते से उसे कमरे में प्रवेश किया जिस कमरे में नगदी सहित घर की औरतों के जेवरात रखे हुए थे ।। और गोदरेज की अलमारी को तोड़कर चोरों ने इस घटना को अंजाम दिया पीड़ित के मुताबिक बताया गया कि नगदी सहित डेढ़ तोला सोने की हार, सोने की चार चूड़ी, दो सोने का चैन ,सोने का झुमका, सोने की पांच अंगूठी, चांदी के दो पायल ,चांदी की पैजब, चांदी की थाली, एक थाली सुपारी ,चार घड़ी व कीमती 40 साड़ियां को चोरों ने घर से चोरी करके ले गए है ।।
पीड़ितों ने लिखित में दरखास्त देकर थाना अध्यक्ष से जल्द से जल्द चोरों को गिरफ्तार करने की मांग की है ।।