आजमगढ़:डीजे पर गाना बजाने की बात को लेकर मारपीट में हुई एक व्यक्ति की मौत के मामले में 01 अभियुक्त गिरफ्तार
रिपोर्ट:राकेश श्रीवास्तव
सगड़ी/आजमगढ़।वादी प्रमोद कुमार पुत्र रामचरन सा0 सोनवारा थाना रानी की सराय जनपद आजमगढ ने थाना तहबरपुर पर लिखित तहरीर दिया कि वादी के भाई प्रदीप पुत्र रामचरन जो कि अपने दोस्तो दिवसलाल पुत्र राजकुमार उर्फ अशोक व प्रमोद पुत्र बिट्टू प्रसाद के साथ अपनी मो0सा0 संख्या UP 62 V 29xx से बारात मे ग्राम भुईधरपुर गया था, जहाx डीजे वाले के साथ डीजे बजाने को लेकर विवाद होने तथा अपने दोस्त दिवसलाल पुत्र राजकुमार उर्फ अशोक व प्रमोद पुत्र बिट्टू प्रसाद के साथ अपनी मो0सा0 नं0 UP 62 V 2xxx वापस आते समय रास्ते में विपक्षीगण द्वारा मो0सा0 UP50CM6xxx से पीछा करते हुए तहबरपुर बाजार मे घेरकर बास से मारकर प्रदीप की हत्या कर दी गयी तथा साथ मे आ रहे दिवस लाल व प्रमोद को मारकर गम्भीर रूप से
घायल कर देने के सम्बन्ध में था। जिसके आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0स0 104/2024 धारा 302/307 भादवि बनाम 1. रोहित पुत्र अज्ञात 2.श्रेयांस पुत्र अज्ञात 3. सन्नी उर्फ अंकित पुत्र अज्ञात सा0 चकिदी थाना रानी की सराय जनपद आजमगढ के पंजीकृत किया गया। जिसकी विवेचना थानाध्यक्ष द्वारा सम्पादित की जा रही है। अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु मिलने वाले सम्भावित स्थानों पर दबिश दी जा रही है। विवेचना के क्रम में दिनांक 05.05.2024 को थानाध्यक्ष मधुपनिका मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्त रोहित कुमार पुत्र सरोहन निवासी ग्राम चकिदी थाना रानी की सराय जनपद आजमगढ़ को नैपुरा मोड़ नहर के पास से समय 09.45 बजे गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के निशान देही पर घटना में प्रयुक्त 01 बांस बरामद किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त का चालान मा0 न्यायालय किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त ने बताया कि मेरे पास डी0जे0 है
जिसको मेरे द्वारा ही चलाया जाता है कि दिनांक 03.05.2024 को विशाल की शादी में मेरी डी0जे0 6500/ रूपये में बुक हुआ था, जिसको मै तथा मेरे साथी श्रेयांस कुमार पुत्र राजाराम व सन्नी उर्फ अंकित पुत्र सुबाष निवासी ग्राम चकिदी थाना रानी की सराय जनपद आजमगढ़ लेकर विशाल पुत्र रामनयन सा0 ग्राम सोनवारा थाना रानी का सराय जनपद आजमगढ़ की शादी में विनोद कुमार पुत्र गिरजाप्रसाद सा0 ग्राम भुईधरपुर थाना तहबरपुर जनपद आजमगढ़ के घर आये थे, डी0जे0 बजाने की बात को लेकर बराती के कुछ लड़को से हमारा विवाद हुआ था इसी बात पर मै तथा मेंरे साथी श्रेयांस कुमार पुत्र राजाराम व सन्नी उर्फ अंकित पुत्र सुबाष निवासी ग्राम चकिदी थाना रानी की सराय जनपद आजमगढ़ गुस्सा होकर वापस जा रहे तीनो लड़के जिनसे झगड़ा हुआ था उनके तहबरपुर बाजार में घेरकर बास से मांर दिये, तीनो घायल हो गये थे।
जिसमें से एक सड़क पर पड़ा और वह मर गया है, तब तक आस पास के तमाम लोग जग गये और हम लोगो को दौड़ा लिए हमलोग वहा से भाग गये, मेरे साथी श्रेयांस व सन्नी उर्फ अंकित किस तरफ भागे मुझे पता नही वहा से भाग कर मै वहा से भाग कर रात में एक बागीचे में दिनभर छुपा था पुलिस के पकड़ने की डर से मै अपने घर नही गया । मेरे पास न तो पैसा था और नही मोबाईल कि किसी से सम्पर्क करू, रात होने पर
निकलकर पैदल ही आजमगढ़ जा रहा था वहा से कोई व्यवस्था करके मुम्बई चला जाता । क्योंकि मैं मुम्बई में रहता हूँ । वादी के प्रार्थना पत्र पर
मु0अ0सं0 104/2024 धारा 302/307 भादवि थाना तहबरपुर जनपद आजमगढ़
रोहित कुमार पुत्र सरोहन निवासी ग्राम चकिदी थाना रानी की सराय जनपद आजमगढ़ उम्र 22 वर्ष को एक रक्त रंजित आलाकत्ल बाँस बरामद
गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली टीम-थानाध्यक्ष मधुपनिका मय हमराह थाना तहबरपुर जनपद आजमगढ़