आजमगढ़:एक वृक्ष मां के नाम कार्यक्रम के तहत किया गया वृक्षारोपण
Tree plantation was done under the leadership of village head Santosh Kumar and head representative Man Singh Patel
रिपोर्ट:राजेंद्र प्रसाद
बिंद्रा बाजार /आजमगढ़। एक वृक्ष मां के नाम कार्यक्रम के तहत ब्लॉक मुहम्मदपुर के ग्राम सभा गंभीरपुर में मंगलवार को ग्राम प्रधान संतोष कुमार व प्रधान प्रतिनिधि मानसिंह पटेल के नेतृत्व में डिप्टी रेंजर गुलाबचंद द्वारा वृक्षारोपण कराया गया। जानकारी के मुताबिक 1 जुलाई से लेकर 7 जुलाई तक बड़े पैमाने पर वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया है जिसके अंतर्गत ब्लॉक मुहम्मदपुर के गंभीरपुर मार्टिनगंज मार्ग पर स्थित दुर्गा जी के मंदिर के पास ग्राम प्रधान संतोष कुमार व प्रधान प्रतिनिधि मानसिंह पटेल के नेतृत्व में डिप्टी रेंजर गुलाबचंद द्वारा वृक्षारोपण कराया गया। इस मौके पर ग्राम प्रधान संतोष कुमार, प्रधान प्रतिनिधि मानसिंह पटेल, रेंजर गुलाब कुमार चौहान, रविकांत सिंह, वन दरोगा मुन्ना सिंह, रामप्रवेश यादव, नोमान, दीपक भारती, गोलू कन्नौजिया समेत अन्य लोग मौजूद थे। डिप्टी रेंजर गुलाबचंद ने बताया कि एक वृक्ष मां के नाम कार्यक्रम के तहत प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी के निर्देश पर 1 जुलाई से 7 जुलाई तक वृक्षारोपण कार्यक्रम का अभियान चलाया जा रहा है जिसके क्रम में आज गंभीरपुर मार्टिनगंज मार्ग पर दुर्गा जी के मंदिर के पास फलदार व छायादार वृक्ष लगाया गया है इस मार्ग पर 6 किलोमीटर तक 8000 पौधे लगाने का लक्ष्य है।