आजमगढ़ में तीन कट्टा,तीन कारतूस के साथ तीन बदमाश हुए गिरफ्तार
रिपोर्ट: आफताब आलम
आजमगढ़ जिले के अहरौला थाने की पुलिस ने चेकिगं के दौरान तीन अभियुक्त गिरफ्तार तीन कट्टा व तीन जिन्दा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया, रविवार को उ0नि0 अमित कुमार पाल मय हमराह द्वारा चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चांदनी चौक तिराहे पर मौजूद थे, कि मुखबिर खास से सूचना मिली कि अहरौला बाईपास पुल पर तीन व्यक्ति खड़े हुये हैं जिनके पास अवैध शस्त्र हैं। इस सूचना पर उ0नि0 अमित कुमार पाल मय हमराह ने अहरौला बाईपास से अभियुक्तो- रविशेखर यादव उर्फ गोपी (24) पुत्र ओमप्रकाश यादव नि0ग्राम ईश्वरपुर पवनी,सुमित मिश्रा (26) पुत्र रमाशंकर निवासी ग्राम डिबनिया थाना अतरौलिया, राकेश कुमार उर्फ डब्लू (29)पुत्र महेन्द्र प्रसाद निवासी ग्राम पियरिया थाना कप्तानगंज को गिरफ्तार किया। जिसके पास से तीन कट्टा .315 बोर व तीन जिन्दा कारतूस 8 MMKF बरामद किया गया।पुलिस ने दोनों आरोपितों को गिरफ्तार करने के बाद कोर्ट में पेशकर जेल भेज दिया।