आजमगढ़:शौ शैय्या संयुक्त अस्पताल को मिला कायाकल्प अवार्ड, स्वास्थ्य कर्मियों में खुशी का माहौल
Azamgarh: Short bedded joint hospital gets rejuvenation award, happy atmosphere among health workers
आजमगढ़, 20 फरवरी, जनपद के अतरौलिया के शौ शैय्या संयुक्त अस्पताल को मिला कायाकल्प अवार्ड, स्वास्थ्य कर्मियों में खुशी का माहौल। क्षेत्र के सौ सैया संयुक्त चिकित्सालय को कायाकल्प अवार्ड के अंतर्गत स्वास्थ्य यूनिट को जिलाधिकारी महोदय आजमगढ़ द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया, जिसे लेकर स्वास्थ्य कर्मियों में खुशी का माहौल व्याप्त है। स्वास्थ्य चिकित्सा अधिकारी डॉ यश के ध्रुव ने बताया कि जिलाधिकारी महोदय की अध्यक्षता में कायाकल्प अवार्ड के अंतर्गत स्वास्थ्य यूनिट को सम्मानित किया गया है। इस दौरान जिला अधिकारी महोदय ने प्रशस्ति पत्र भी दिया। सफाई व्यवस्था इनफेक्शन प्रीवेंशन कंट्रोल इन तीनों में परीक्षण के दौरान हम सफल रहे जिसके अंतर्गत जिलाधिकारी महोदय द्वारा धन्यवाद ज्ञापित कर प्रशस्ति पत्र दिया गया तथा निर्देश भी दिया गया की 2024 /25 में चिकित्सालय को प्रथम स्थान लाना है, इसके लिए मेरे द्वारा लगातार प्रयास किया जा रहा है। 2022/23 में कार्यभार ग्रहण करने के उपरांत चिकित्सकों द्वारा कुछ कमियां थी जिसकी वजह से हमारी रैंकिंग नहीं सुधर पाई । इस दौरान लोगों को स्किल्ड किया गया, स्टाफ नर्स को भी मैनेजमेंट ट्रेनिंग के लिए स्टेट टीम द्वारा ट्रेनिंग दी गई, इनफेक्शन प्रीवेंशन कंट्रोल में कमियां थी जिसे हम लोगों ने सही किया और इसी वजह से कायाकल्प अवार्ड के अंतर्गत हमारी पूरी स्वास्थ्य यूनिट को सम्मानित किया गया।जिला परामर्शदाता क्वालिटी एश्योरेंस डॉ. रंजय कुमार ने बताया कि इस वर्ष 2021-22 में प्रथम बार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सीयर को 71.29 फीसदी अंक मिले हैं। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रेवती को भी प्रथम बार 70.86 अंक मिला है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रेवती लगातार दो वर्षों से प्रतिभाग कर रहा था। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सीयर के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. तनवीर आजम ने बताया कि कायाकल्प योजना सरकारी स्वास्थ्य केन्द्रों पर स्वच्छता एवं बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं को बढ़ावा देने के उद्देश्य से केंद्र सरकार ने दो मई 2015 को आरम्भ की थी। इसमें एक निर्धारित चेक लिस्ट के आधार पर स्वास्थ्य केन्द्रों का तीन चरणों में मूल्यांकन किया जाता है। तीन चरणों में अधिक अंक हासिल करने वाली चिकित्सा इकाइयों को राज्य स्तर से सम्मानित किया जाता है। स्वास्थ्य केन्द्रों का नामांकन आंतरिकए सहकर्मी एवं बाहरी मूल्यांकन के अंतर्गत तीन चरणों में किया गया। इन चरणों के माध्यम से छह बिन्दुओं जैसे स्वास्थ्य सुविधाओं, स्वच्छता, कचरा प्रबंधन, संक्रमण नियंत्रण, तथा स्वच्छता को बढ़ावा देने पर स्वास्थ्य केंद्र का मूल्यांकन किया गया। आंतरिक मूल्यांकन का निरीक्षण स्थानीय टीम द्वारा, सहकर्मी मूल्यांकन का निरीक्षण मण्डल स्तरीय टीम द्वारा किया गया था। कायाकल्प योजना के अंतर्गत राज्य में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को 15 लाख तथा द्वितीय स्थान प्राप्त इकाई को 10 लाख रुपये तथा अन्य 70 फीसदी से अधिक अंक प्राप्त सीएचसी को एक लाख रुपये का सांत्वना पुरस्कार दिया जाता है।