आजमगढ़: करंट लगने से 24 वर्षीय युवक की हुई मौत,मचा कोहराम

Azamgarh: 24-year-old man dies of electric shock

रिपोर्ट:अमित सिंह

 

 

मेंहनगर/आजमगढ़: करंट लगने से 24 वर्षीय युवक की हुई मौत मचा कोहराम ,
मेंहनगर तहसील क्षेत्र के गौरा गांव में इन्वर्टर बनाते समय करंट लगने से एक 26 वर्षीय युवक की मौत हो गई मिली जानकारी के मुताबिक गौरा गांव के उत्तर पुरवा निवासी योगेश सिंह पुत्र जयराम सिंह रविवार की सुबह 9,30 बजे के करीब अपने घर की लाईट बना रहे थे इसी दौरान करंट मार दिया।

 

 

परिजनो द्वारा आनन फानन में उपचार के लिए आजमगढ़ ले जाया गया जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया इस घटना से पूरे गांव में कोहराम मच गया है। बताते चलें गौरा गांव निवासी जयराम सिंह के तीन पुत्रों में मृतक योगेश दुसरे नंबर पर था।और अपने बड़े भाई के साथ रोजी-रोटी के सिलसिले में महाराष्ट्र प्रान्त के मुंबई में रहता था,और एक माह पूर्व ही मुम्बई से लौटा था। मृतक की मां सिमा देवी दर्शन पूजन के लिए कर्नाटक गईं हुई है जिन्हें बेटे की मौत की सूचना दी गई है, वहीं बड़ा भाई सूचना पाकर मुम्बई से चल दिया है। वहीं जवान बेटे की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

 

 

गांव वालों ने बताया कि घटना से पूर्व योगेश बाइक से गांव के मंडलेश्वर महादेव मंदिर घूमने गया था वहा से लौट के आने के बाद घर में लाइट खराब थी योगेश इन्वर्टर की लगा रहा था। इसी बिच करंट लग गया जिससे योगेश की मृत्यु हो गई। योगेश की मृत्यु से पूरे गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है।

Related Articles

Back to top button